हरियाणा में वोटिंग के दौरान कई जिलों में हुआ बवाल, यहां जानें मौजूदा स्थिति

रोहतक | हरियाणा के 9 जिलों में पंच-सरपंच के लिए वोटिंग जारी है. दोपहर 3 बजे तक 58% लोगों ने मतदान किया. कुल 47,57,743 मतदाताओं में से 2,765,952 ने मतदान किया. कुरुक्षेत्र जिला वोटिंग के मामले में सबसे आगे है. यहां अब तक 65.2 फीसदी वोट पड़ चुके हैं जबकि रेवाड़ी अब भी पीछे है, यहां सिर्फ 50.5 फीसदी लोगों ने वोट डाला है. रोहतक के घराठी गांव में वोटिंग के दौरान दो पार्टियां आपस में भिड़ गईं. इस दौरान जमकर लात-घूसे चले. फिलहाल, मामला शांत हो गया है.

Haryana Fight Sarpanch

इसी के साथ अंबाला जिले में मतदान के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए. आरोप है कि महिला का पति मनजीत सिंह उर्फ ​​पप्पू जो कि सरपंच पद का उम्मीदवार है. मतदान केंद्र पर मतदाताओं के सामने खुद बटन दबा रहा था, जिसका दूसरे प्रत्याशी नरेंद्र कौर के समर्थकों ने विरोध किया. इस पर उन्होंने अपने समर्थकों के साथ हमला बोल दिया, जिससे शिंगारा सिंह और प्रीतम सिंह घायल हो गए.

करनाल में वोटिंग को लेकर विवाद

इसी के साथ करनाल के फतेहगढ़ गांव में सुबह मतदान को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना में एक महिला और दो बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के 10 जिलों में धुंध का अलर्ट जारी, अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज; पढ़ें आज की ताजा वेदर रिपोर्ट

गांव में 4 घंटे तक मतदान बंद रखा गया. दोबारा मतदान शुरू हुआ तो दूसरे पक्ष की महिलाओं ने विरोध शुरू कर दिया. प्रदर्शन कर रही महिलाओं को प्रशासन ने हिरासत में ले लिया.

रोहतक में ईवीएम के बटन पर हंगामा

वहीं, रोहतक के पटवापुर गांव में ईवीएम मशीन का बटन नहीं दबाने को लेकर हंगामा हुआ. एक नंबर पर प्रत्याशी की प्रसिद्धि का निशान था, लेकिन आरोप लगा कि उसका बटन नहीं दबाया जा रहा है. चेक किया तो बटन नहीं दबा रहा था. जिसके चलते ईवीएम मशीन को बदलने का फैसला लिया गया, वोटिंग हो चुकी है.

रेवाड़ी में बवाल, पुलिस बल तैनात

रेवाड़ी के कसौली गांव में मतदान के दौरान हंगामा हो गया. यहां बुजुर्गों के वोट डालने के बाद मारपीट हो गई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए. झगड़े के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है. गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं, बावल के सुलखा गांव में ईवीएम में तकनीकी खराबी के कारण 45 मिनट तक मतदान रुका रहा.

यह भी पढ़े -  HKRN के तहत निकली विभिन्न भर्तियों के लिए आज आवेदन की अंतिम तारीख, जानें यहां

रोहतक में बूथ पर दो पोलिंग एजेंट आपस में भिड़ गए

इससे पहले रोहतक में दो पोलिंग एजेंट आमने-सामने आ गए. यह मतदाताओं को अपने उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने के लिए राजी करने वाला एक एजेंट था. इस पर दूसरे प्रत्याशी के एजेंट ने ऐसा करने से मना कर दिया. इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी होने लगी. पुलिस ने बीच-बचाव कर दोनों को समझाया.

अंबाला में वोट खरीदने से माहौल गरमाया

वहीं, अंबाला जिले में पंचायत चुनाव से एक रात पहले गांव पिलखानी में पैसे बांटे जाने का मामला सामने आया है. मामला सीसीटीवी में भी कैद हो गया है, जिसके बाद से गांव में तनाव का माहौल है. यहां एक प्रत्याशी ने दूसरे प्रत्याशी के समर्थकों पर पैसे देकर जबरन वोट खरीदने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की.

सीएम और गृह मंत्री के जिले में भी वोटिंग

इसमें सीएम मनोहर लाल का गृह जिला करनाल और गृह मंत्री अनिल विज का जिला करनाल भी शामिल है. इसके अलावा चरखी दादरी, गुरुग्राम, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और सोनीपत में भी मतदान शुरू हो गया है. इन जिलों के 57 प्रखंडों में 2,683 सरपंच और 25,655 पंच चुने जाएंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार ने मांगी ग्रुप D के खाली पदों की जानकारी, सभी विभागाध्यक्षों को लिखा गया पत्र

संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मी

संवेदनशील, अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सामान्य मतदान केंद्रों की तुलना में अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. धनपत सिंह ने कहा कि मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर विकलांग मतदाताओं के लिए पेयजल, बिजली और व्हील चेयर आदि की व्यवस्था की गई है.

मतदान के बाद ही परिणाम आएंगे

मतदान के बाद मतगणना होते ही पंच व सरपंच पद के लिए हुए मतदान के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. दूसरे चरण में पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों के लिए नौ नवंबर को मतदान संपन्न हो चुका है.इन चुनावों के नतीजे सभी 22 जिलों में पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों के चुनाव संपन्न होने के बाद 27 नवम्बर को मतगणना के बाद घोषित किए जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit