गुरूग्राम | मध्य प्रदेश के इंदौर की तर्ज पर गुरुग्राम में पहली बार नाइट फूड स्ट्रीट विकसित की जाएगी. हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) इसे सेक्टर-1 के सेक्टर-12 और पालम विहार में तैयार करेगा. इन दोनों क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं पर 56 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं.
ये मिलेंगी सुविधाएं
इसमें पानी के अलावा सीवर, सड़क, बिजली, फव्वारा आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इस काम के लिए ठेका दिया जा चुका है. एचएसवीपी ने निर्माण एजेंसी को काम भी आवंटित कर दिया है, जो अगले सप्ताह से काम शुरू कर देगी. नाइट फूड स्ट्रीट के लिए 50 से अधिक प्लॉट विकसित किए जाएंगे. लोगों को राजस्थानी, गुजराती, पंजाबी खाना, चाइनीज, इटालियन, मेक्सिकन आदि प्रदेश और देश के व्यंजनों का स्वाद चखने का मौका मिलेगा. इंदौर में 56 दुकानों को क्लीन स्ट्रीट फूड हब का दर्जा मिला है.
रोजगार भी मिलेगा
एचएसवीपी के संपदा अधिकारी विकास ढांडा के मुताबिक, इस योजना से कई लोगों को रोजगार भी मिलेगा और इससे प्राधिकरण का राजस्व भी बढ़ेगा. साथ ही, जिस तरह से इसे विकसित करने के लिए तैयारी की जा रही है, लोगों को भी इससे काफी फायदा होगा.
अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगा काम
अभी नाईट फूड स्ट्रीट के स्थान पर अवैध सब्जी मंडी लगाई जा रही है. इसके आसपास एचएसवीपी ने अतिक्रमण और अवैध सब्जी मंडी को साफ करा दिया था. अब यहां अगले हफ्ते से काम शुरू हो जाएगा. तीन माह में नाइट फूड स्ट्रीट एरिया को विकसित किया जाएगा. इसके बाद दुकानें बनेंगी और खाने का सामान मिलेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!