भिवानी के भीम स्टेडियम में अग्निवीर भर्ती रैली शुरू, 4 जिलों के 31 हज़ार युवा ले रहे हैं भाग

भिवानी | भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए भिवानी के भीम स्टेडियम में अग्निवीर भर्ती रैली की जा रही है. यह भर्ती रैली 12 से 25 नवंबर तक आयोजित की जाएगी. इस भर्ती रैली में हरियाणा के चार जिलों दादरी, भिवानी, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ के युवा हिस्सा लेंगे. अग्निवीर भर्ती रैली के पहले दिन महेंद्रगढ़ जिले के करीबन 3 हजार युवाओं ने हिस्सा लिया. अग्निवीर भर्ती रैली के नोडल अधिकारी एवं एसडीएम संदीप अग्रवाल ने बताया कि 12 से 25 नवंबर तक चार जिलों की भर्ती के लिए भारतीय सेना के द्वारा शारीरिक मापदंड, मेडिकल, दौड़ तथा नापतोल करवाया जा रहा है. यह भर्ती बिल्कुल पारदर्शिता से हो रही है. इस भर्ती रैली के लिए लगभग 31 हजार युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाए हैं.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

Agneepath scheme

भर्ती के वक्त इलेक्ट्रॉनिक सामान व फोन प्रतिबंधित

हर रोज ढाई हजार से तीन हजार के लगभग युवा इस भर्ती रैली में अपने जिले के वरियताक्रम के मुताबिक पहुंच रहे हैं. जो भी प्रतिभागी सफल होंगे उन्हें भारतीय सेना में भर्ती किया जा रहा है. भर्ती रैली के नोडल अधिकारी संदीप अग्रवाल ने बताया कि 12, 13 व 14 नवंबर को महेंद्रगढ़, 15 व 16 को रेवाड़ी, 17 व 18 को चरखी दादरी तथा 19 व 20 नवंबर को भिवानी के युवा भर्ती में हिस्सा लेंगे. इस प्रकार यह पूरा शेड्यूल 25 नवंबर तक रहेगा. भर्ती के लिए प्रवेश के वक़्त उम्मीदवारों की तलाशी और ड्रग टेस्टिंग भी हो रही है. भर्ती रैली के दौरान इलेक्ट्रॉनिक सामान व मोबाईल फोन आदि प्रतिबंधित किए गए हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, आने वाले 5 सालों में 2 लाख युवाओं को मिलेगी पक्की नौकरी

युवाओं में भर्ती को लेकर जोश

अग्निवीर भर्ती के लिए पहुंचे युवा रविंद्र, विकास, धर्मेंद्र, राजीव ने बताया कि उनकी भारतीय सेना में भर्ती होना उनका सपना है. वे बचपन से ही देश सेवा करना चाहते थे इसीलिए वे आज भर्ती रैली में भाग लेने के लिए भिवानी के भीम स्टेडियम आए है. इस भर्ती के लिए उन्होंने पिछले दो से तीन महिने तक दौड़, बिब लगाने तथा छाती को मजबूत करने संबंधी फिजिकल टेस्ट की तैयारी की है. भर्ती होने के इच्छुक युवाओं ने कहा कि अग्निवीर भर्ती रैली के माध्यम से उन्हे भारतीय सेना में सेवा करने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है.

यह भी पढ़े -  Junior Assistant Jobs: एयरफोर्स ग्रुप इंश्योरेंस समिति दिल्ली में आई जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

पूरी पारदर्शिता के साथ हो रही भर्ती

युवाओं ने भर्ती रैली प्रक्रिया के बारे में कहा कि भर्ती पारदर्शी तरीके से सभी आधारभूत सुविधाओं के साथ संपन्न हो रही है. अग्निवीर भर्ती होने वाले युवाओं को पहले वर्ष चार लाख 76 हजार का पैकेज दिया जाएगा. चौथे वर्ष तक यह पैकेज बढ़कर 6 लाख 92 हजार रुपये हो जाएगा. सेना द्वारा अग्निवीरों को दी जाने वाली यह राशि इनकम टैक्स फ्री होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit