नूंह में डेढ़ साल की मासूम बच्ची ने मरने के बाद भी 2 लोगों को दी जिंदगी, यहाँ जानिए पूरा मामला

नूंह | जिंदगी में कब क्या हो जाए कोई नहीं जानता. मरने के बाद जो किसी को जिंदगी देकर जाए वैसा इंसान जल्दी नहीं मिलता. 18 माह की मासूम बच्ची माहिरा ने मरते वक्त दो घरों के दीये जलाए. माहिरा के परिजनों का कहना है कि भले ही हमारी बेटी अब जीवित नहीं है लेकिन उसके अंगदान ने दो और बच्चों की जान बचा ली. हरियाणा के नूंह में रहने वाली 18 महीने की माहिरा 6 नवंबर की शाम अपने घर की बालकनी में खेलते समय अचानक गिर गई. इस घटना में उसके सिर में गंभीर चोट आई थी. हादसे के तुरंत बाद परिजन उसे पास के अस्पताल ले गए, जहां से उसे दिल्ली के एम्स ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. बेहोशी की हालत में उसे एम्स के ट्रॉमा सेंटर लाया गया. यहां 11 नवंबर तक माहिरा जिंदगी और मौत से जूझती रही.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस 'अजूबे' घर ने सोशल मीडिया पर मचा दी खलबली, देखने वालों की फटी रह गई आंखें

Mahira Nuhu

डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की काफी कोशिश की लेकिन 11 नवंबर की सुबह उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया. इस खबर को सुनकर माता-पिता काफी परेशान हुए. डॉक्टरों के समझाने पर उन्होंने बच्ची का अंगदान करने का फैसला किया. माहिरा अंगदान करने वाली दिल्ली-एनसीआर की दूसरी सबसे कम उम्र की बच्ची है. माहिरा का सात साल का भाई और छह साल की बहन है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की पहलवान बेटी आलिया खान ने नेशनल स्कूल रेसलिंग में जीता गोल्ड, 9 साल की उम्र में शुरू किया पहलवानी का सफर; महावीर फौगाट रहे हैं गुरू

लिवर- किडनी हुआ ट्रांसप्लांट

माहिरा का लिवर आईएलबीएस अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहे छह साल के बच्चे के शरीर में ट्रांसप्लांट किया गया था. वहीं, माहिरा की दोनों किडनियां एम्स में ही 17 साल के किशोर में सफलतापूर्वक ट्रांसप्लांट कर दी गई. कॉर्निया, दोनों आंखें, हार्ट वॉल्व को बाद के लिए सुरक्षित रखा गया है.

रोली की कहानी देख माता- पिता हुए तैयार

एम्स के न्यूरोसर्जन डॉ. दीपक गुप्ता ने बताया कि इसी साल नोएडा निवासी 11 माह की रोली की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. एम्स में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उसके परिजनों ने रोली के अंगदान कर चार बच्चों की जान बचाई थी. रोली का मामला माहिरा के माता-पिता को दिखाया गया. एम्स के ओर्बो विभाग की चेयरपर्सन डॉ. आरती विज ने कहा कि एम्स ट्रॉमा सेंटर में पिछले छह महीने में यह तीसरा अंगदान है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit