हिसार के सभी स्कूलों में बुलाया गया सारा स्कूल स्टाफ, जिला शिक्षा अधिकारी ने दिए आदेश

हिसार | हाल ही में हरियाणा में स्कूल खोलने से संबंधित बड़ी घोषणा की गई थी. 14 दिसंबर से हरियाणा के 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोलने की घोषणा हरियाणा शिक्षा विभाग ने की थी. साथ ही 21 दिसंबर 2020 से 9वी और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए भी स्कूल खोले जाएंगे. 8वीं कक्षा तक के स्कूल आगामी आदेशों तक पूर्ण रूप से बंद रहेंगे. हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर ने स्कूल खोलने से संबंधित घोषणा की थी.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

School Student

पहले दिए गए थे यह आदेश

साथ ही हरियाणा शिक्षा विभाग ने स्कूल में आने वाले विद्यार्थियों के लिए कुछ महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए थे. इन दिशा-निर्देशों में मुख्य रूप से कहा गया था कि विद्यार्थियों को अपने साथ मेडिकल प्रमाण पत्र विद्यालय में लेकर आना होगा. साथ ही सभी स्कूलों को आदेश दिए गए थे कि विद्यार्थियों की स्कूल में एंट्री करते समय थर्मल स्कैनिंग की जाएगी.

आज जिला शिक्षा अधिकारी ने दिए दिशा-निर्देश

अभी-अभी जिला शिक्षा अधिकारी, हिसार ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को स्कूल खोलने के बारे में विशेष दिशा निर्देश जारी किए हैं. आज शुक्रवार को माननीय निदेशक महोदय, माध्यमिक शिक्षा हरियाणा, पंचकूला की अध्यक्षता में एक वीडियो कॉन्फ्रेंस की गई है.
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कुछ दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं:-

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

विद्यालय के सभी स्टाफ उपस्थित हों

जिले के सभी विद्यालय में सभी अध्यापक/स्टाफ को उपस्थित होने के आदेश दिए गए हैं. सभी विद्यालय मुखिया विद्यालय में सभी अध्यापक/स्टाफ के उपस्थित होने को सुनिश्चित करें.

स्क्रीनिंग टेस्ट करवा कर आए विद्यार्थी

समस्त विद्यालय मुख्या यह सुनिश्चित करें कि विद्यालय में आने वाले हर विद्यार्थी अपने नजदीकी CHC/PHC केंद्र से अपना स्क्रीनिंग टेस्ट करवा कर आएं. स्क्रीनिंग टेस्ट विद्यालय में नहीं किए जाएंगे.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

हर विद्यार्थी का टेंपरेचर किया जाए नोट

हर विद्यालय में अध्यापक समीक्षा ऐप पर प्रतिदिन अटेंडेंस और विद्यार्थी का टेंपरेचर नोट करें और यह रिपोर्ट प्रतिदिन 2:30 बजे तक भेज दी जाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit