झज्जर | हरियाणा के झज्जर जिले के गांव कुलाना में कल रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सीएम मनोहर लाल पहुंचे जहां उन्होंने सम्राट पृथ्वीराज चौहान की मूर्ति का अनावरण किया. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में सम्राट पृथ्वीराज चौहान के नाम से शोध केंद्र बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह भव्य प्रतिमा देश-प्रदेश के युवाओं के हृदय में सम्राट की महानता के किस्से और वीर गाथाओं को जीवित रखने का कार्य करेगी. इस मौके पर सीएम ने कुलाना चौक का नामकरण पृथ्वीराज चौहान के नाम से करने का ऐलान किया.
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पृथ्वीराज चौहान की गिनती भारतवर्ष के उन महान शासकों में होती है जिन्होंने केवल एक बड़े भूभाग पर ही राज नही किया बल्कि अपने शौर्य, पराक्रम, न्यायप्रियता और जन कल्याण के चलते जनता के दिलों पर भी राज करने में कामयाबी हासिल की. राजनाथ सिंह ने इस अवसर पर सीएम मनोहर लाल के शासनकाल की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश तरक्की के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है.
झज्जर जिले को 100 करोड़ की सौगात
सीएम मनोहर लाल ने इस अवसर पर झज्जर जिले में सड़कों का निर्माण और गांवों के विकास के लिए 100 करोड़ रुपए देने की घोषणा की. वहीं उन्होंने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से जिलें के गांव मातनहेल में सैनिक स्कूल बनाने की मांग की. इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अग्निवीर योजना के तहत सेना में नौकरी करके आने वाले युवाओं को गारंटीड नौकरी दी जाएगी.
केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh और हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar ने झज्जर के गांव कुलाना में नवनिर्मित पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान सांसद श्री अरविन्द शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री @OPDhankar मौजूद रहे.#Haryana #DIPRHaryana pic.twitter.com/beJzNko5Vu
— DPR Haryana (@DiprHaryana) November 13, 2022
झज्जर जिले में बनेगा किसान स्कूल
सीएम मनोहर लाल ने घोषणा करते हुए कहा कि झज्जर में नया सेक्टर विकसित किया जाएगा,जिसे सेक्टर-9 नाम दिया जाएगा. वहीं खेतों में जलभराव की समस्या को लेकर उन्होंने कहा कि प्रशासन को इसके समाधान के आदेश दिए जाएंगे और जल्द से जल्द इस समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा. वहीं झज्जर जिले में सीएम मनोहर लाल ने किसान स्कूल बनाने का भी ऐलान किया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!