MDU: स्नातक डिस्टेंस वार्षिक स्कीम की डेट शीट जारी

रोहतक | महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय यानी (MDU) की स्नातक स्तरीय ( यूजी) डीडीई वार्षिक स्कीम की बी ए और बी कॉम प्रथम वर्ष (केवल फ्रेश विद्यार्थी) के लिए उनके विषय संबंधित पाठ्यक्रम की परीक्षाएं 23 दिसंबर 2020 से शुरू की जा सकती है.

MDU

ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द रिलीज किए जा सकते है रोल नंबर

परीक्षा नियंत्रक डा. बी एस सिन्धु जी ने संवादाताओं से बातचीत के समय कहा है कि डेट शीट विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर ही उपलब्ध करवा दी गई है. ऐसे में सभी विद्यार्थियों के रोल नंबर भी जल्द ही विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट के पोर्टल ( www.mdu.ac.in) पर ही उपलब्ध करवा दिए जाएंगे.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

ऐसे में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक की ओर से दिशा निर्देशों के लिए एक नोटिस पत्र जारी किया गया और पत्र में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि स्नातक स्तरीय ( ग्रेजुएशन) डी डी ई वार्षिक स्कीम की बी ए और बी कॉम प्रथम वर्ष (केवल फ्रेश छात्रों के लिए ही आयोजित करवाई जायेगी.

11. 12. 2020 दिनांक को जारी हुआ पत्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट: www.mdu.ac.in पर इस समय भी उपलब्ध हैं और एम डी यू की वेबसाइट के ऑफिशियल पोर्टल पर जल्द से जल्द रोल नंबर उपलब्ध करवाए जा सकते हैं. वहीं MDU की ओर से किसी फेक न्यूज़ पर विश्वास न करने की अपील की गई है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

इस पत्र में यह भी बताया गया है कि इस पत्र की प्रति लिपि सूचना और आवश्यक कार्रवाई के लिए नीचे दिए गए सभी लोगो इस पत्र में लिखी बातो से अवगत करा दिया गया है और साथ ही साथ में इन्हें इस पर की एक प्रति भी भेज दी गई है. इनमें जो नाम देखने को मिले है और वे कुछ इस प्रकार से है-

  1. पी ए निदेशक, कंप्यूटर केंद्र ( Computer center ) , (निदेशक कंप्यूटर केंद्र की जानकारी के लिए) एम डी विश्वविद्यालय, रोहतक
  2.  पी. ए. परीक्षा नियंत्रक COE (सी ओ ई को इस जानकारी से अवगत करवाने हेतु एम डी विश्वविद्यालय ऑफ़ एम डी यू, रोहतक
  3. निदेशक, दूरस्थ शिक्षा निदेशालय,(Directorate of distance education)  एम डी विश्वविद्यालय, एम डी यू , रोहतक
  4. पी आर ओ विश्वविद्यालय , एम डी यू विश्वविद्यालय, रोहतक
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit