हरियाणा में आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के भाव, टंकी फुल करवाने से पहले जान लें नया रेट

चंडीगढ़ | हरियाणा में 15 नवंबर यानि आज तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी कर दी गई है. आज जारी नई कीमतों के अनुसार पेट्रोल में 7 पैसे और डीजल में 8 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद हरियाणा में आज एक लीटर पेट्रोल का भाव 97.55 रुपए तो वहीं, डीजल 90.44 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

Petrol Diesel Price 2

वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल का भाव 97.10 रुपए जबकि डीजल 89.96 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में भाव की बात करें तो यहां पेट्रोल 97.49 रुपए जबकि डीजल 90.35 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.

हरियाणा के जिलों की बात करें तो यहां सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल सिरसा जिले में बिक रहा है. यहां एक लीटर पेट्रोल का भाव 98.57 रुपए जबकि डीजल 91.38 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं राजधानी चंडीगढ़ में 20 मई के बाद से ही पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई है. यहां एक लीटर पेट्रोल का भाव 96.20 रुपए तो वहीं डीजल 84.26 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

SMS से जानें ताजा भाव

पेट्रोल और डीजल की ताज़ा कीमतें आप घर बैठे भी पता कर सकते हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 92249-92249 नंबर पर भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग-अलग होता है जो आपको IOCL की वेबसाइट से मिल जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit