SBI ने एक झटके में इतना महंगा कर दिया लोन, जानिए आपकी जेब पर कितना पड़ेगा बोझ

नई दिल्ली | देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने यूजर्स को बड़ा झटका दिया है. एसबीआई ने अपने सभी अवधि के लोन महंगे कर दिए हैं. बैंक ने MCLR की मार्जिनल कॉस्ट में 15 आकार अंकों की बढ़ोतरी कर दी है, जिससे अधिकांश कर्जदारों के लिए लोन महंगे हो गए हैं. संशोधित दरें 15 नवंबर 2022 से लागू हो गई है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

Loan

कितनी बदल गईं SBI की दरें

एक साल का बेंचमार्क MCLR, जिसके आधार पर ज्यादातर होम, ऑटो और पर्सनल लोन की दरें तय की जाती है,को 10 बेसिक प्वाइंट बढ़ाकर 8.05% कर दिया है. इससे पहले 7.95% था. इसी तरह दो और तीन साल के MCLR को 10 आधार अंक बढ़ाकर 8.25% और 8.35% कर दिया गया है. भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी देते हुए अधिसूचना जारी कर दी है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

MLCR में बढ़ोतरी का फैसला

एक महीने और तीन महीने के MCLR को 15 आधार अंक बढ़ाकर 7.75 % कर दिया गया है. छह महीने की MCLR में 15 आधार अंकों की बढ़ोतरी के साथ दर को 8.05 % कर दिया गया है. भारतीय स्टेट बैंक ने ओवरनाइट रेट में 10 आधार अंकों की बढ़ोतरी कर दी है और ये 7.60% हो गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit