चंडीगढ़ | हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने सितंबर, 2022 में आयोजित माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक (शैक्षणिक/ओपन स्कूल) पूरक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में 27,242 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया था, जिसमें 17,883 लड़के और 9,359 लड़कियां शामिल हैं. ये परीक्षाएं 29 सितंबर से 17 अक्टूबर 2022 तक राज्य भर के 44 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. यह रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.bseh.org.in पर देखा जा सकता है.
3,982 विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण
बोर्ड के संयुक्त सचिव डॉ. पवन कुमार ने बताया कि माध्यमिक परीक्षा का परिणाम 46.52 प्रतिशत रहा है. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 8559 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 3982 उत्तीर्ण हुए, जिनमें से 2733 अभ्यर्थियों को कंपार्टमेंट मिला. इस परीक्षा में 5200 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिनमें से 2443 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 46.98 रहा तथा उपस्थित हुए 3359 विद्यार्थियों में से 1539 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 45.82 रहा.
1,771 अभ्यर्थियों को कंपार्टमेंट मिला
उन्होंने आगे बताया कि सीनियर सेकेंडरी परीक्षा का परिणाम 60.14 प्रतिशत रहा है. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 5,612 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 3,375 उत्तीर्ण हुए जबकि 1,771 अभ्यर्थियों को कंपार्टमेंट मिला. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 4,030 विद्यार्थी शामिल हुए, जिनमें से 2,375 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए और उनका उत्तीर्ण प्रतिशत 58.93 रहा और प्रवेश पाने वाले 1,582 विद्यार्थियों में से 1,000 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 63.21 रहा.
53.17 प्रतिशत हुए पास
संयुक्त सचिव ने बताया कि इसके अतिरिक्त माध्यमिक (ओपन स्कूल) परीक्षा का परिणाम 53.17 प्रतिशत रहा है. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 7,565 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 4,022 उत्तीर्ण हुए जबकि उनमें से 3,543 अभ्यर्थियों ने दोबारा परीक्षा दी है. इस परीक्षा में 4,536 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिनमें से 2,369 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए और उनका उत्तीर्ण प्रतिशत 52.23 रहा तथा उपस्थित हुए 3,029 विद्यार्थियों में से 1,653 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 54.57 रहा.
परीक्षा का परिणाम 43.06 प्रतिशत
उन्होंने आगे बताया कि सीनियर सेकेंडरी (ओपन स्कूल) परीक्षा का परिणाम 43.06 प्रतिशत रहा है. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 5,506 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 2,371 उत्तीर्ण हुए जबकि उनमें से 3,135 अभ्यर्थियों ने दोबारा परीक्षा दी है. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 4,117 विद्यार्थी शामिल हुए, जिनमें से 1,694 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 41.15 रहा और उपस्थित हुए 1,389 विद्यार्थियों में से 677 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 48.74 रहा. उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिनों तक निर्धारित शुल्क के साथ अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की पुन: जांच/पुनर्मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
उन्होंने आगे बताया कि माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक (अकादमिक) परीक्षा के परिणाम के आधार पर आगामी परीक्षा मार्च-2023 के लिए कम्पार्टमेंट सुधार, अतिरिक्त विषय, आंशिक एवं पूर्ण विषय के अंकों के लिए 850 रूपये बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन आवेदन की तिथि 17 नवंबर से 1 दिसंबर निर्धारित की गई है. उन्होंने बताया कि 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ पंजीकरण की तिथि 2 दिसंबर से 6 दिसंबर तक होगी. इसी प्रकार 300 रुपये विलम्ब शुल्क के साथ पंजीयन दिनांक 7 से 9 दिसम्बर तथा 1,000 रूपये विलम्ब शुल्क के साथ पंजीयन दिनांक 10 से 12 दिसम्बर निर्धारित की गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!