हरियाणा में 19 नवंबर से बजेगा अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का बिगुल, जानें मेले से जुड़ी खास बातें

कुरुक्षेत्र | धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में आयोजित होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव-2022 की तैयारियां जोरों- शोरों से चल रही है. कोरोना महामारी के चलते दो साल बाद 19 नवंबर से आयोजित हो रहे गीता महोत्सव कार्यक्रम भव्य तरीके से किया जाएगा. कार्यक्रमों का आगाज 18 नवंबर को गीता रन (दौड़) के साथ किया जाएगा. गीता महोत्सव कार्यक्रम को लेकर ब्रह्मसरोवर व आसपास के क्षेत्र को चमकाया जा रहा है. रंग बिरंगी लाइटें,साफ- सफाई व कलरफुल आकृतियां ब्रह्मसरोवर की खूबसूरती में चार चांद लगा रही है.

Gita Mahotsav

ब्रह्मसरोवर पर मौजूद हरेक चीज को सुंदर बनाने के लिए रंग- रोगन से लेकर अन्य प्रयत्न किए जा रहे हैं. वहीं, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन स्थलों का भी सुंदरीकरण किया गया है. इस बार इंटरनेशनल गीता महोत्सव-2022 में पार्टनर देश की भूमिका नेपाल जबकि पार्टनर राज्य के रोल में मध्यप्रदेश नजर आ रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा 29 नवंबर को ब्रह्म सरोवर पर गीता यज्ञ और पूजन से मुख्य कार्यक्रमों का विधिवत रूप से शुभारम्भ किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 28 नवंबर से शुरू होगा अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव, रंगारंग कार्यक्रमों से बंधेगा समा

ब्रह्मसरोवर के पुरुषोत्तमपुरा बाग पर मध्यप्रदेश सरकार द्वारा अपना पवैलियन लगाया जाएगा, जिसमें उनकी संस्कृति, शिल्प, खानपान इत्यादि से संबंधित स्टॉल गीता मेले के आकर्षण का केंद्र रहेंगे. यहां 19 नवंबर से 27 नवंबर तक संत मुरारी बापू द्वारा श्रीराम कथा का आयोजन किया जाएगा. वहीं, क्राफ्ट और सरस मेला 19 नवंबर से 6 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा.

इस गीता महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम 29 नवंबर से शुरू होंगे और 4 दिसंबर तक इनका आयोजन होगा. वहीं, राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के प्रत्येक जिले में हर साल की तरह इस साल भी अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव को लेकर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होंगे. देशभर से करीब 1,200 शिल्पकार स्टॉल लगाने गीता महोत्सव में पहुंच रहे हैं जिनके लिए ब्रह्मसरोवर पर तैयारियां शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 28 नवंबर से शुरू होगा अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव, रंगारंग कार्यक्रमों से बंधेगा समा

वहीं, 4 दिसंबर को थीम पार्क में 18 हजार छात्र वैश्विक गीता पाठ की प्रस्तुति देंगे. इस मौके पर पूरे हरियाणा से 75 हजार छात्र और देश- विदेश से लाखों गीता प्रेमी और श्रद्धालु ऑनलाइन माध्यम से जुड़ेंगे. वहीं 3 दिसंबर को महोत्सव के दौरान पुरुषोत्तमपुरा बाग में संत सम्मेलन आयोजित होगा जिसमें देश के प्रख्यात संत मिलकर गीता एवं अध्यात्म विषय पर चर्चा करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit