भिवानी में कैसे दौड़ेगी स्टूडेंट्स एक्सप्रेस, अभी तक नहीं मिली मलकियत

भिवानी । बवानीखेड़ा में मॉडल  संस्कृति स्कूल का दर्जा मिलने की खुशी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बवानी खेड़ा को स्टूडेंट्स एक्सप्रेस के मॉडल के रूप में तैयार किया गया है. इसे देखकर सहज ही  एहसास होता है कि रेलगाड़ी में बनी हैं. बता दें कि स्कूल को आठ कमरो को रेलगाड़ी के 8 हिस्सों के रूप में विकसित किया गया है. स्कूल अध्यापकों को अब एक और चिंता सताने लगी है कि यह स्कूल नगर पालिका की जमीन पर चल रहा है. मॉडल संस्कृति स्कूल का दर्जा मिलने के लिए स्कूल के नाम जमीन होना बहुत जरूरी है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

School Student

 नया सत्र शुरू होने से पहले स्कूल  के नाम जमीन होनी आवश्यक

नया सत्र आने को है और जमीन स्कूल के नाम अब तक भी नहीं हुई है.ऐसे में स्टूडेंट एक्सप्रेस कैसे पटरी पर दौड़ेगी.स्कूल अध्यापकों का कहना है कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बवानीखेड़ा नए सत्र से मॉडल संस्कृति स्कूल के रूप में बनाया गया है. बता दें कि इस स्कूल में फिलहाल 615 विद्यार्थी है. यह स्कूल 6 से 12वीं कक्षा तक है. स्कूल के अध्यापकों ने जमीन को स्कूल के नाम करवाने के लिए कई बार अधिकारियों को पत्र लिखा है. लेकिन अब तक इस मामले में कोई भी कदम आगे नहीं बढ़ाया गया है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

उम्मीद है कि जल्द ही जमीन स्कूल के नाम पर होगी. अगर जमीन स्कूल के नाम पर नहीं हुई,तो नए सत्र से मॉडल संस्कृति स्कूल के रूप में कैसे कक्षाएं हो पाएगी समझ नहीं आ रहा. अधिकारियों से आग्रह है कि इस मामले पर जल्द से जल्द संज्ञान ले.

 प्रधानाचार्य ने रखी अपनी बात

स्थानीय शहरी निकाय के मुख्यालय से जब हमारे पास पत्र आया तो ही हम इस बारे में अगला कदम बढ़ा सकते हैं. इसके बिना यह संभव नहीं है. अभी तक उनके पास किसी प्रकार का कोई पत्र नहीं आया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit