हिसार | हरियाणा के आदमपुर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश उर्फ जेपी की हार के बाद पार्टी में जो बवाल मचा हुआ है, वो थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेताओं का एक- दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला लगातार जारी है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने जहां आदमपुर उपचुनाव में कांग्रेस की हार के लिए हुड्डा पिता- पुत्र को जिम्मेदार ठहराया है तो वहीं मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष व उपचुनाव में प्रत्याशी रहे जयप्रकाश ने इसके लिए कुमारी शैलजा व किरण चौधरी को जिम्मेदार ठहराया है. अब इस विवाद में हरियाणा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा की भी एंट्री ने माहौल और गरमा दिया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए अपनी ही पार्टी के एक नेता पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
दिव्यांशु बुद्धिराजा ने लिखा है कि आदमपुर उपचुनाव में एक सो कॉल्ड नेता ने ही बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई की जमकर मदद की है. उसका पीए व स्टाफ के सदस्य पूरे उपचुनाव के दौरान भव्य बिश्नोई की चुनावी बागडोर संभाले हुए थे और इसकी रिकार्डिंग भी जल्द सामने आएगी. उन्होंने कहा कि ऐसे गद्दारों पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने पर कार्रवाई होनी चाहिए. युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का यह बयान उस समय सामने आया है जब भव्य बिश्नोई ने अपने ताऊ व कांग्रेस नेता चंद्रमोहन बिश्नोई से मुलाकात की है.
भव्य ने लिया था ताऊ से आशीर्वाद
बता दें कि आदमपुर उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद विधायक बने भव्य बिश्नोई ने कल पंचकूला में विधायक पद की सदस्यता ग्रहण की थी. इसके बाद उन्होंने पंचकूला स्थित अपने ताऊ चंद्रमोहन बिश्नोई के घर जाकर उनका आशीर्वाद लिया था. भतीजे को देखते ही ताऊ ने उसे अपनी बाहों में भर लिया था. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी. वहीं, कुलदीप बिश्नोई ने भी इस तस्वीर को ऑल टाइम फेवरेट तस्वीर कहा था. बता दें कि कांग्रेस नेता चंद्रमोहन बिश्नोई का नाम आदमपुर उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल था लेकिन चंद्रमोहन बिश्नोई अपने भतीजे के खिलाफ प्रचार करने आदमपुर के रण में उतरे ही नहीं थे.
आदमपुर उपचुनाव में एक “So-Called” कांग्रेस नेता ने भाजपा प्रत्याशी की खुल कर मदद करी
जिसकी रिकॉर्डिंग भी जल्द आएगी
उसका PA व स्टाफ़ के सदस्य पूरे उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी की चुनावी बागडोर सम्भाल रहे थे
ऐसे ग़द्दार लोगों पर पार्टी विरोधी गतिविधि के तहत कार्यवाही होनी चाहिए pic.twitter.com/ofo5BRHOih
— Divyanshu Budhi Raja (@NsuiBudhiraja) November 16, 2022
बुद्धिराजा के ट्वीट पर यूजर्स ने किया कमेंट
यूथ प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा के ट्वीट पर कमेंट करते हुए यूजर्स ने लिखा कि राज्यसभा चुनाव में कुलदीप बिश्नोई के अलावा जिस दूसरे नेता ने पार्टी से गद्दारी की थी, उसका नाम कांग्रेस पार्टी ने आजतक भी सार्वजनिक नहीं किया. अगर कांग्रेस ने इन गद्दारों के खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत जुटाई होती तो आदमपुर उपचुनाव में फिर से पार्टी के खिलाफ दगाबाजी करने की सोचता तक नहीं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!