हरियाणा में खुलेगा नौकरियों का पिटारा, अगले 5 महीने में लगेंगे 176 रोजगार मेले

चंडीगढ़ | हरियाणा की मनोहर सरकार ने प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मिलें, इसको लेकर कमर कस ली है. मनोहर लाल सरकार ने जहां 64 हजार सरकारी नौकरियां देने का लक्ष्य निर्धारित किया हुआ है. साथ ही, रोजगार मेले आयोजित करने की रूपरेखा भी तैयार कर ली है. अगले पांच महीने के दौरान प्रदेश भर में 176 रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सके.

JOB FAIR

हरियाणा बीजेपी प्रवक्ता सुदेश कटारिया ने बताया कि इन रोजगार मेलों के माध्यम से पढ़े लिखे युवाओं निजी क्षेत्र में नौकरियां दिलाने के साथ ही उन्हें स्वरोजगार स्थापित करने के लिए सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि एक अप्रैल के बाद प्रदेश में हर साल 200 रोजगार मेले आयोजित करने की तैयारी की जाएगी. खुद सीएम मनोहर लाल इन रोजगार मेलों पर नजर रखेंगे. वहीं, कांग्रेस द्वारा हरियाणा में रोजगार घटने के आरोपों पर पलटवार करते हुए सुदेश कटारिया ने कहा कि हुड्डा सरकार में रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र की बजाय प्रॉपर्टी डीलिंग का काम होता था.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

बीजेपी प्रवक्ता सुदेश कटारिया ने बताया कि हुड्डा सरकार के 10 साल के कार्यकाल में सिर्फ 133 रोजगार मेले आयोजित हुए थे जबकि बीजेपी सरकार के आठ साल के कार्यकाल में 1,395 रोजगार मेलों का आयोजन हो चुका है. हुड्डा सरकार में जहां इन रोजगार मेलों से करीब 11 हजार युवाओं को रोजगार मिला था तो वहीं खट्टर सरकार में लगभग 55 हजार युवाओं को रोजगार मिला है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

सुदेश कटारिया ने बताया कि सीएम मनोहर लाल ने प्रदेश के प्रत्येक जिले में जिला रोजगार कार्यालय को प्रति तिमाही के आधार पर कम से कम दो रोजगार मेले आयोजित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि रोजगार देने के मामले में मनोहर लाल की कार्यशैली पर सवाल खड़े करने वाली कांग्रेस पार्टी सिर्फ जनता को गुमराह करने का काम कर रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 20 साल से शामलात भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, विधेयक को मिली मंजूरी

ग्रुप C की 42 हजार नौकरियों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) परीक्षा हो चुकी है और ग्रुप D के लगभग 22 हजार पदों के लिए अगले साल मार्च में सीईटी परीक्षा का आयोजन करने की तैयारियां शुरू हो चुकी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit