लेन ड्राइविंग को लेकर हरियाणा सरकार ने बनाया ये प्लान, नियम सख्ती से होंगे लागू

चंडीगढ़ | सर्दियों में कोहरे से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हरियाणा सरकार सक्रिय हो गई है. राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने पिछले दिनों पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की और हरियाणा में लेन ड्राइविंग के लिए माहौल तैयार करने के निर्देश दिए. अनिल विज ने कहा कि नेशनल और स्टेट हाइवे पर भारी वाहनों की लेन ड्राइविंग होनी चाहिए और भारी वाहन चालकों को इसका पालन करना चाहिए. इस मिशन पर पुलिस के ट्रैफिक अधिकारियों को जमीन पर उतरकर ईमानदारी और जिम्मेदारी से काम करना होगा.

Sardi Cold Weather 1

नियम सख्ती से होंगे लागू

चंडीगढ़ स्थित अपने कार्यालय में पुलिस अधिकारियों की बैठक लेते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि वाहन चालक जैसे ही दिल्ली व चंडीगढ़ आते हैं, वे यातायात नियमों का पालन करने लगते हैं. इसी प्रकार सभी वाहन चालक प्रवेश करते ही यातायात नियमों का पालन करें. ऐसा माहौल बनाने की जिम्मेदारी हरियाणा पुलिस के अधिकारियों की है. कहा कि नियमों को सख्ती से लागू करना होगा क्योंकि सड़कों पर दुर्घटनाओं को रोकना बहुत जरूरी है. सड़क हादसों को रोकने का मतलब है कि हरियाणा पुलिस ने एक साथ कई लोगों की जान बचाई.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 20 साल से शामलात भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, विधेयक को मिली मंजूरी

अनिल विज ने बैठक में बताया कि लेन ड्राइविंग का पालन न करने के कारण हर साल पांच हजार से ज्यादा लोगों की मौत हाईवे पर हो जाती है. विज ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि अभियान को लगातार चलाकर सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के मिशन में सहयोग करें. बैठक में पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल ने बताया कि लेन का पालन नहीं करने वाले भारी वाहन चालकों के करीब डेढ़ लाख चालान काटे गए हैं. गृह मंत्री ने इस पर कार्रवाई बढ़ाने के आदेश दिए हैं.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

पुलिस अधिकारियों की बैठक में लिए गए 15 अहम फैसले

  • 30 नवंबर तक पुलिस लोक समितियों का गठन किया जाएगा.
  • अब टेक्नोक्रेट को साइबर थाने में रखा जाएगा.
  • हर जिले में कम से कम साइबर से जुड़ा एक टेक्नोक्रेट रखा जाएगा. आवश्यकता पड़ने पर अन्य विभागों से प्रतिनियुक्ति ली जायेगी.
  • हरियाणा पुलिस नियमावली 31 दिसंबर तक तैयार कर सरकार को सौंप दी जाएगी.
  • अंबाला और करनाल रेंज में कार्यरत पुलिस कर्मियों का प्रमोशन जल्द किया जाएगा.
  • डायल 112 सेवा का अधिक से अधिक लाभ लोगों को दिया जाए.
  • 15 दिसंबर तक सभी सीसीटीवी की मैपिंग की जाएगी.
  • स्वास्थ्य विभाग के सभी भवनों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.
  • राजकीय कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में फॉरेंसिक कोर्स शुरू किए जाएंगे.
  • राज्य के तकनीकी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में चल रहे फोरेंसिक कोर्स को गुजरात की फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी से मान्यता मिलेगी.
  • गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में जल्द ही फोरेंसिक कोर्स भी शुरू किया जाएगा.
  • अभियोजन विभाग में एफएसएल विंग बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा.
  • अधिकारी राज्य में स्थापित महिला थानों की कार्यप्रणाली की रिपोर्ट देंगे.
  • हरियाणा में ड्राइविंग लाइसेंस की तर्ज पर शस्त्र लाइसेंस के लिए नए स्मार्ट कार्ड जारी किए जाएंगे.
  • सभी एसपी व सीपी प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक जनता की समस्याएं सुनेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit