SBI के ग्राहकों को घर बैठे मिलेगी यह स्पेशल सुविधा, बस करना होगा इतना काम

नई दिल्ली | भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए एक विशेष सुविधा शुरू की है और खास बात यह है कि इस सुविधा का लाभ आप घर बैठे उठा सकेंगे. एसबीआई द्वारा अपने ग्राहकों के लिए नई वीडियो लाइफ सर्टिफिकेट (VLC) सेवा शुरू की गई है. इस सुविधा के तहत बैंक कस्टमर्स अपनी पैंशन से संबंधित लाइफ सर्टिफिकेट घर बैठे जमा कर सकते हैं. बैंक कस्टमर्स अब एसबीआई एप्लिकेशन या आधिकारिक वेबसाइट पर वीडियो काल के जरिए अपना जीवन प्रमाण- पत्र जमा कर सकेंगे.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

State Bank of India

भारतीय स्टेट बैंक ने अपने बयान में कहा है कि नई वीडियो लाइफ सर्टिफिकेट सेवा शुरू करने के पीछे का उद्देश्य पेंशन भोगियों के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की प्रक्रिया को सरल एवं सुविधाजनक बनाना है. यह सुविधा पेंशन भोगियों को बैंक के किसी अधिकारी के साथ वीडियो काल के माध्यम से अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की अनुमति देती है.

इस तरह जमा करें लाइफ सर्टिफिकेट

  1. SBI की आधिकारिक पेंशनसेवा वेबसाइट पर जाएं या पेंशनसेवा मोबाइल ऐप डाउनलोड करें.
  2. वेबपेज पर ‘VLC’ लिंक पर क्लिक करें. ‘वीडियो लाइफ सेर्टिफिकेट’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
  3. वह अकाउंट नंबर दर्ज करें जिसमें आपको पेंशन मिलती है.
  4. कैप्चा दर्ज करें और अपनी आधार डिटेल का उपयोग करने के लिए बैंक को अधिकृत करने के लिए बॉक्स को चेक करें.
  5. वैलिडेट अकाउंट’ बटन पर Click करें.
  6. इसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा.
  7. आवश्यक प्रमाणपत्र जमा करें और आगे बढ़े पर क्लिक करें.
  8. अपनी सुविधा के अनुसार वीडियो कॉल के लिए अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने के लिए निर्देशों का पालन करें.
  9. आपको SMS और Email के माध्यम से एक वेरिफिकेशन मैसेज भेजा जाएगा.
यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

हर साल जमा करना होता है लाइफ सर्टिफिकेट

केन्द्र सरकार के आदेशानुसार, पेंशन भोगियों को अपनी पेंशन प्राप्त करने के लिए हर साल पेंशन वितरण एजेंसी (पीडीए) को अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना अनिवार्य किया गया है. भारतीय स्टेट बैंक की नई वीडियो लाइफ सर्टिफिकेट (VLC) सेवा के माध्यम से ग्राहक बिना बैंक में आए एसबीआई ऐप या वेबसाइट पर वीडियो कॉल के माध्यम से अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit