गुरूग्राम | सेना में अहीर रेजीमेंट की मांग को लेकर दिल्ली-जयपुर हाईवे जाम करने वाले अहीर मोर्चा के पदाधिकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इसके बाद जब पुलिस कर्मियों ने अधिकारियों को पुलिस वाहनों में बैठाना शुरू किया तो प्रदर्शनकारियों ने पथराव कर दिया. इस घटना में दो पुलिस कर्मी घायल हो गए. जवाब में पुलिस ने बल प्रयोग किया तो प्रदर्शन में शामिल युवक हाईवे छोड़कर नरसिंहपुर गांव की गलियों में घुस गए और वहां से पथराव कर दिया.
पुलिस ने दो और बटालियन बुलाई
फिलहाल स्थिति को काबू में करने के लिए हाईवे पर भारी संख्या में पुलिस जवानों को तैनात किया गया है. लोगों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उन्हें हाईवे खाली कराने के लिए बसों में बैठा दिया. स्थिति को देखते हुए पुलिस ने दो और बटालियन को भी धरना स्थल पर बुलाया है.
अहीर रेजिमेंट आंदोलनकारियों और गुरुग्राम पुलिस के बीच टकराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज। #ahir_regiment #Gurgaon pic.twitter.com/LWjl1g0WwU
— Rahulyaadav (@Raahul_rewari) November 18, 2022
आपको बता दें कि सेना में अहीर रेजीमेंट की मांग को लेकर चार महीने से टोल के पास धरना-प्रदर्शन चल रहा है. पिछले महीने भी हाईवे को अवरूद्ध करने का प्रयास किया गया था, जिसमें कुछ देर के लिए प्रदर्शनकारी सफल रहे थे. लेकिन इस बार प्रशासन ने पहले से ही तैयारी कर ली थी.
कलाकारों से प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की गई
संयुक्त अहीर रेजीमेंट मोर्चा की ओर से भी युवाओं से धरना स्थल पर पहुंचने की अपील की गई. इस प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए समाज के कलाकारों से भी सहयोग मांगा गया. मोर्चे की ओर से कहा गया है कि सेना में अहीर रेजीमेंट बनने तक यह धरना जारी रहेगा, लेकिन शुक्रवार को पुलिस के बल प्रयोग से ऐसा होने की संभावना कम है. मोर्चे की ओर से यह भी कहा गया कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो और भी उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!