रोहतक | हरियाणा में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव चल रहे हैं. पहले और दूसरे चरण में प्रदेश के 18 जिलों में चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं और तीसरे चरण के तहत प्रदेश के 4 जिलों हिसार, फतेहाबाद, फरीदाबाद व पलवल में 22 नवंबर को जिला परिषद व ब्लॉक समिति तथा 25 नवंबर को पंच व सरपंच पद के लिए वोटिंग होगी. पहले व दूसरे चरण के चुनावों में कई गांवों में सरपंच पद के प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. किसी गांव में महज कुछ वोटों के अंतर से कोई प्रत्याशी गांव की चौधर हासिल करने से वंचित रह गया तो किसी के भाग्य में टॉस ने गांव की चौधर लिखी.
लेकिन हम यहां जिस गांव का जिक्र कर रहे हैं उसकी कहानी थोड़ी निराली है. यहां सरपंच पद के प्रत्याशी को हार का मुंह देखना पड़ा लेकिन इसके बावजूद भी ग्रामीणों ने उसके सम्मान में कोई कसर नहीं छोड़ी और सम्मान स्वरूप उसे करोड़ों रुपए व एक नई गाड़ी भेंट की गई. आप सोच रहे होंगे कि ऐसा तो नहीं हो सकता लेकिन यह बात सौ फीसदी सच है.
2 करोड़ 11 लाख रुपए का दिया गया सम्मान
पूरा मामला रोहतक जिले के गांव चिड़ी का है जहां सरपंच पद के लिए हुए चुनाव में हारे प्रत्याशी को ग्रामीणों ने 2 करोड़ 11 लाख रुपए तथा एक नई गाड़ी देकर सम्मानित किया. यही नहीं हारे प्रत्याशी को फूल, नोटों की माला पहनाई गई और ढोल बजाकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर पहुंची खाप पंचायतों ने भी उक्त प्रत्याशी को सम्मानित किया और उसे खाप पंचायतों में महत्वपूर्ण रोल देने का ऐलान भी किया.
बता दें कि गांव चिड़ी में धर्मपाल नाम के व्यक्ति ने सरपंच पद का चुनाव लड़ा था और उसे करीबी मुकाबले में 66 वोटों से हार का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बावजूद भी ग्रामीणों ने धर्मपाल का जो मान-सम्मान किया. उसकी वजह से यह गांव पूरे हरियाणा में सुर्खियों में बना हुआ है. वहीं, हारे प्रत्याशी को ऐसे सम्मानित करने की वजह बताते हुए ग्रामीणों ने कहा कि इससे गांव में भाईचारे की नींव मजबूत होगी और हारे प्रत्याशी का हौसला भी बढ़ेगा.
हारे हुए प्रत्याशी धर्मपाल ने ग्रामीणों द्वारा इतना मान- सम्मान दिए जाने पर कहा कि वह ग्रामीणों के अहसानमंद रहेंगे. उन्होंने कहा कि ऐसा लग ही नहीं रहा कि चुनाव में उनकी हार हुई है. धर्मपाल ने कहा कि जीते हुए प्रत्याशी नवीन दलाल से भी वो किसी प्रकार का द्वेष नहीं रखेंगे और गांव के विकास के लिए साथ मिलकर चलेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!