सिरसा में महिला सरपंच की तमंचे पर वीडियो वायरल, थाने में दर्ज हुआ मामला तो दी ये सफाई

सिरसा | हरियाणा के सिरसा जिले में दड़बा कलां गांव की महिला सरपंच चुनाव जीतने के बाद एक नए विवाद में फंस गई हैं. चुनावी जीत के बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह डांस करते हुए पिस्टल से 7 राउंड फायरिंग कर रही है. वीडियो वायरल होने के बाद सिरसा एसपी अर्पित जैन ने इसकी जांच के आदेश जारी कर दिए. पुलिस ने संतोष बेनीवाल के खिलाफ थाने में आर्म्स एक्ट और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सानिया सिंघानिया की सक्सेस स्टोरी, विपरीत हालातों से लड़कर पूरा किया IAS बनने का सपना

sirsa

दी ये सफाई

पिस्टल तानने वाली दड़बां कलां की महिला सरपंच संतोष बेनीवाल का एक वायरल वीडियो मीडिया के सामने आया है. संतोष बेनीवाल ने कहा कि वह चुनावी जीत के बाद धन्यवाद यात्रा में व्यस्त थीं. मैंने सुना था कि ऐसा वीडियो वायरल हो गया है लेकिन उन्होंने वीडियो पर ध्यान नहीं दिया.

महिला सरपंच का कहना है कि यह पुराना वीडियो है, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कब बनाया गया. मैंने इसे न तो बनाया है और न ही वायरल किया है. मेरे खिलाफ मामला दर्ज किया गया है लेकिन वह जांच में पुलिस प्रशासन को पूरा सहयोग करेंगी. मैं कानून का सम्मान करती हूं. संतोष बेनीवाल के नाम पर एक लाइसेंसी पिस्टल और एक 12 बोर की बंदूक है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की सानिया सिंघानिया की सक्सेस स्टोरी, विपरीत हालातों से लड़कर पूरा किया IAS बनने का सपना

संतोष बेनीवाल पूर्व विधायक के भाई की पत्नी

संतोष बेनीवाल दड़बा कलां के पूर्व विधायक भरत सिंह बेनीवाल के भाई कालू ठेकेदार की पत्नी हैं. यह गांव बेहद संवेदनशील है. बीजेपी के टिकट पर और कांग्रेस के टिकट पर दो बार ऐलनाबाद उपचुनाव लड़ने वाली पवन बेनीवाल के भाई की पत्नी श्रुति बेनीवाल को संतोष बेनीवाल ने हरा दिया है. कांग्रेस के पूर्व विधायक भरत सिंह बेनीवाल और इनेलो की पूर्व राज्यसभा सांसद विद्या बेनीवाल के परिवारों के बीच वर्षों पुरानी दुश्मनी है. सरपंच से लेकर विधानसभा चुनाव तक दोनों ही परिवारों के सदस्य एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ते रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit