फरीदाबाद | हरियाणा के सीएम मनोहर लाल रविवार को फरीदाबाद पहुंचे. जहां उन्होंने ज़िले को करोड़ों रुपए की सौगात दी. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में फरीदाबाद में लगभग 2500 करोड़ रुपए के विकास कार्य कराए जाएंगे. अपने संबोधन के दौरान सीएम ने कहा कि फरीदाबाद जिले का लगातार विस्तार हो रहा है और काम करने वाली संस्थाओं को मजबूत किया जा रहा है. फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण का गठन किया गया है ताकि विकास कार्य रफ्तार पकड़ सकें और विकास कार्यों की फाइलों को चंडीगढ़ की बजाय फरीदाबाद में ही मंजूरी मिल सके.
इस अवसर पर सीएम मनोहर लाल ने सेक्टर 22-23 में फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण की दो जल आपूर्ति परियोजनाओं का उद्घाटन किया. वहीं, उन्होंने फरीदाबाद NIT दशहरा मैदान के विकास कार्यों और सौंदर्यीकरण के अलावा अनखीर चौक से दिल्ली बार्डर तक सड़क मरम्मत कार्य का भी शिलान्यास किया.
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सड़क से लेकर फ्लाईओवर तक सभी काम तेजी से चल रहे हैं और कहीं पर भी पैसों की कमी की वजह से विकास कार्यों को नहीं रुकने दिया जाएगा. फरीदाबाद में जल आपूर्ति को लेकर उन्होंने कहा कि यमुना नदी फरीदाबाद से ही होकर गुजरती है ऐसे में यहां पानी की समस्या का सवाल ही नहीं खड़ा होता है. फरीदाबाद में जल आपूर्ति के लिए यमुना नदी से 25 से अधिक रैनीवेल बनाए गए हैं.
सीएम मनोहर लाल ने अपने संबोधन में कहा कि, फरीदाबाद- नोएडा के बीच कनेक्टिविटी मजबूत करने के लिए जल्द ही नई सड़क का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा ईस्टर्न और वेस्टर्न फरीदाबाद को भी जोड़ा जाएगा. इसके अलावा फरीदाबाद को जेवर एयरपोर्ट से जोड़ने के सभी कार्य पूरे होने वाले हैं. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक नयनपाल रावत, विधायक राजेश नागर, सीमा त्रिखा के अलावा तमाम विधायकगण और बीजेपी कार्यकर्ताओं के अलावा भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!