चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार द्वारा शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं, हरियाणा के सरकारी स्कूलों का शिक्षा का स्तर पहले से काफी हद तक सुधरा भी है. हरियाणा सरकार की तरफ से सरकारी स्कूलों को नई सौगात दी जाने वाली है. हरियाणा सरकार सरकारी विद्यालयों को प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर अब परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाएगी.
1 सप्ताह के भीतर देनी होगी सूची
सरकार ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि 1 सप्ताह के भीतर परिवहन सुविधा लेने वाले स्कूलों को सूची देनी होगी. उसके बाद परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. अगर सूची नहीं दी जाएगी तो ऐसे में परिवहन सुविधा नहीं मिल पाएगी. सभी जिलों के सरकारी स्कूलों की सूची देने की बात कही है. ऐसे में सरकारी विद्यालयों के बच्चों के लिए यह सुविधा काफी उपयोगी साबित होने वाली है.
सरकारी स्कूलों के बच्चों को सभी मूलभूत सुविधाएं देने को निरंतर प्रयासरत हरियाणा सरकार
अब सरकारी विद्यालयों को प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर मिलेगी परिवहन सुविधा
प्रथम चरण में 11वीं- 12वीं के बच्चों को मिलेगा सुविधा का लाभ pic.twitter.com/NyArNBD0JE
— MyGovHaryana (@mygovharyana) November 22, 2022
इस पोर्टल पर जाना होगा
खट्टर सरकार ने स्कूलों की सूची भेजने के लिए एक पोर्टल जारी किया है. MIS One School Suite नाम से लिंक शुरू किया गया है. संबंधित विद्यालय इस लिंक पर जाकर अपने विद्यालय का रेजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. बता दें कि रजिस्ट्रेशन करवाना बहुत जरूरी है. अगर रेजिस्ट्रेशन नहीं करवाया गया तो सुविधा से विद्यालय वंचित हो जाएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!