सिरसा | साध्वियों से यौन शौषण और पत्रकार छत्रपति मर्डर केस में रोहतक की सुनारियां जेल में सजा काट रहा डेरा प्रमुख राम रहीम इन दिनों 40 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आया हुआ है. बाबा इन दिनों युपी के बागपत डेरे में अपनी छुट्टियां बिता रहा है लेकिन इसी बीच डेरे की ओर से एक बड़ी खबर सामने आई है. डेरा प्रमुख राम रहीम अपने किसी करीबी के वसीयत नाम कर सकता है. ये खबर सामने आने पर डेरा प्रमुख के अनुयायियों समेत अन्य लोगों में भी उत्सुकता बनी हुई है कि आखिरकार बाबा का इतना करीबी शख्स कौन हो सकता है.
बता दें कि डेरा की ओर से वसीयत नाम कराने को लेकर पूरी जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों से मांगी गई है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि वसीयत किसके नाम पर करनी है. वहीं, जब यह मामला उजागर हुआ तो डेरा प्रबंधन के लोग इस सवाल पर आनाकानी करते हुए बात को टाल गए.
हालांकि, बीते दिनों इन चर्चाओं ने जोर पकड़ा कि डेरा प्रमुख राम रहीम ने हनीप्रीत को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है लेकिन इसके बाद बाबा राम रहीम ने खुद आनलाइन सत्संग में इस चर्चा पर विराम लगाते हुए कहा कि डेरा प्रमुख वह खुद ही रहेंगे और हनीप्रीत को नया पद रूहानी दीदी बनाकर दिया गया है लेकिन इसी बीच डेरा प्रबंधन में शामिल कुछ लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क किया है कि अगर डेरा प्रमुख कोई वसीयत कराना चाहे तो उसके लिए किस प्रोसेस को अपनाना होगा.
इस मामले को लेकर जब एक अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वसीयत नाम कराने को लेकर जानकारी मांगी गई है लेकिन यह नहीं बताया गया है कि वसीयत किसके नाम करनी है. वहीं, डेरा के मीडिया प्रभारी जितेन्द्र खुराना ने तमाम तरहों की अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा कि इस तरह की कोई बात नहीं है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!