चंडीगढ़ में 28 नवंबर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश, इस वजह से लिया गया फैसला

चंडीगढ़ | नवंबर में चंडीगढ़ में सार्वजनिक अवकाश रहेगा. चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. चंडीगढ़ प्रशासन ने 28 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. प्रशासन की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, 28 नवंबर को गुरु तेग बहादुर का शहीदी आ रहा है. ऐसे में इस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस,15 जनवरी तक कर पाएंगे आवेदन

School Holidays

बता दें कि इस दिन पंजाब में पहले से ही सार्वजनिक अवकाश रहता है. चंडीगढ़ प्रशासन ने आज इस संबंध में फैसला लिया है. इस दिन चंडीगढ़ प्रशासन के तहत सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे. इसके अलावा शहर के सभी शिक्षण संस्थानों समेत अन्य कोई सरकारी गतिविधियां नहीं होंगी. प्रशासन के अधीन आने वाले सभी सरकारी कार्यालयों, मंडलों, निगमों, संस्थानों, औद्योगिक संस्थानों में अवकाश रहेगा. चंडीगढ़ प्रशासन के गृह सचिव नितिन कुमार यादव ने यह नोटिफिकेशन जारी किया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

28 नवंबर को सोमवार है. ऐसे में महीने के आखिरी वीकेंड में एक साथ तीन छुट्टियां पड़ रही हैं. अधिकांश सरकारी और निजी कार्यालय शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं. सोमवार को गुरु तेज बहादुर दिवस के अवकाश की घोषणा के बाद अब एक साथ 3 अवकाश हो गए हैं. ऐसे में शहरवासी इस वीकेंड परिवार और दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit