आज भारतीय सोने के बाजार में जबर्दस्त गिरावट आई है l आपको बता दें अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की गिरावट के कारण भारतीय बाजार पर भी इसका सीधा सीधा प्रभाव पड़ा है l सोने की कीमत लगातार पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ती हुई जा रही थी l
आपको बता दें मंगलवार को भी सोने की कीमत में करीबन ₹2370 की गिरावट आई और आज बुधवार को सोने के भाव में ₹6636 की गिरावट आ गई है l आपको बता दें आज प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत उन्हें ₹49,955 रह गई है मंगलवार को सोना ₹51,929 पर बंद हुआ था l
आज तक सोने की ऐतिहासिक ऊंचाई ₹56,191 रही है जिसे देखा जाए तो सोने के भाव में करीबन ₹6627 तक की गिरावट आई है l सोने का आज तक का सबसे अधिकतम भाव भी इसी शुक्रवार को ही मिला था l इसी तरह सितंबर तक सिल्वर फ्यूचर कारोबार 4,647 रुपए की भारी गिरावट के साथ ₹64,257 पर पहुंच गया l
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!