Breaking News: रोहतक में मां-बेटे का खेत में मिला शव, पुलिस को हत्या की आशंका

रोहतक | हरियाणा के रोहतक के बलियाना गांव में शुक्रवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने मां-बेटे को खेत में देखा. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. आईएमटी थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. मौके से जहर की बोतल भी बरामद हुई है, लेकिन पुलिस हत्या की आशंका पर भी जांच कर रही है. घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा है. बताया जा रहा है कि बेटा दो दिन पहले ही कनाडा से लौटा था.

Dead Body

ग्रामीणों ने देखा शव

मामले के अनुसार, सुबह ग्रामीण पाक्समा रोड स्थित खेतों में टहलने निकले थे. यहां उन्होंने एक खेत में मां-बेटे के शव देखे. इनकी पहचान गांव बलियाना निवासी बाला और उसके इकलौते पुत्र प्रशांत के रूप में हुई. देखते ही देखते पूरे गांव में खबर फैल गई. ग्रामीण बड़ी संख्या में खेतों में पहुंचे. इस बीच सूचना मिलने पर आईएमटी थाना प्रभारी कैलाश चंद दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की.

FSL की टीम भी पहुंची

FSL की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया था. पुलिस ने महिला का शव कमरे से बरामद किया जबकि उसके बेटे का शव खेत में पड़ा हुआ था. इनके पास से जहर की बोतल भी बरामद हुई है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि दोनों ने जहर पीकर आत्महत्या की है.

पुलिस ने PGI भेजा शव

हालांकि, जिस हालत में शव पड़ा है उसे देखकर लगता है कि उसके साथ मारपीट और धक्का-मुक्की की गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया है. मामले की हर एंगल से जांच की जा रही हैं. आईएमटी थानाध्यक्ष कैलाश चंद ने बताया कि मां-बेटे के शव खेत में मिले हैं. हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है. यह सुसाइड है या इनकी हत्या की गई है, यह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit