जींद | हरियाणा के जींद जिले से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. यहां जींद- रोहतक रोड़ पर जुलाना के नजदीक आज सुबह ट्रक और रोड़वेज बस की आमने- सामने टक्कर हो गई है. इस सड़क हादसे में बस में सवार करीब 30 लोग घायल हुए हैं. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में मौजूद सवारियों में हाहाकार मच गया. एक पल के लिए किसी को कुछ समझ ही नहीं आया कि अचानक से ये क्या हो गया है.
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों के साथ- साथ पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए जुलाना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है. यहां कुछ लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है.
मिली जानकारी अनुसार, जींद से रोड़वेज बस गुरुग्राम के लिए रवाना हुई थी और बस जैसे ही जुलाना के नजदीक पहुंची यहां ट्रक से सीधी भिड़ंत हो गई. हादसा इतना भयंकर था कि ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 30 से ज्यादा सवारियों को चोटें आई हैं. इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.
बस और ट्रक के बीच हुई इस टक्कर में बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. इस हादसे के बाद दोनों वाहनों को जेसीबी मशीन की मदद से अलग- अलग करके निकाला गया. वहीं, इस दर्दनाक सड़क हादसे को लेकर पुलिस का कहना है कि ट्रक चालक की मौत हो गई है जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. फिलहाल, ट्रक चालक की पहचान नहीं हो पाई है. प्राथमिक सूचना के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!