टेक डेस्क । PUBG मोबाइल के चाहने वाले बेसब्री से PUBG Mobile India का इंतजार कर रहे हैं. उनका यह इंतजार अब लंबा होने वाला है. रिपोर्टस के अनुसार अभी तक सरकार की तरफ से PUBG अधिकारियों को बातचीत के लिए नहीं बुलाया गया है. वहीं दूसरी ओर PUBG Mobile India के लांच में एक और बाधा सामने आ रही है. बता दें कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR ) ने कहा है कि उचित कानूनों के बनने तक मशहूर ऑनलाइन गेमिंग एप पब्जी को भारत में फिर से शुरू नहीं किया जाना चाहिए.
सितंबर में 118 चीनी मोबाइल ऐप को प्रतिबंधित किया गया था
इसी साल सितंबर में भारत ने 118 चीनी मोबाइल ऐप को प्रतिबंधित किया था. जिस में से एक PUBG है. सरकार द्वारा कहा गया था कि यह ऐप भारत की संप्रभुता एवं अखंडता, देश की रक्षा और सुरक्षा तथा लोक व्यवस्था के लिए हानिकारक है. PUBG ने भारत में अपनी सेवाएं फिर से शुरू करने के लिए सरकार से अनुमति मांगी है. अधिकारियों द्वारा बताया गया है कि इस मुद्दे पर बुलाई गई बैठक में NCPCR के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने कहा है कि भारत में उचित कानून बनने से पहले पब्जी को दोबारा से शुरू नहीं किया जाना चाहिए.
पूछे जाने पर कानूनगो ने कहा, यह एक आंतरिक बैठक थी. प्रथम दृष्टि, NCPCR देश में इस तरह के गेम को शुरू करने की अनुशंसा के पक्ष में नहीं है. एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा बताया गया कि बैठक में इसका उल्लेख किया गया है कि इस गेम के कारण देश में कई लोगों की जान गई है. PUBG ( APK DOWNLOAD LINK ) की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
सरकार की तरफ से नहीं दिया जा रहा प्रस्तावों का जवाब
इससे पहले भी insidesport ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि भारत में पब्जी के प्रमोटर्स की तरफ से सरकार को भेजे गए मीटिंग के प्रस्ताव का अब तक कोई जवाब नहीं आया है. इसी वजह से PUBG Mobile india के भारत में लॉन्च होने में देरी के संकेत मिल रहे हैं. InsideSport ने PUBG के अधिकारियों के करीबी सूत्रों के हवाले से बताया है कि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को भी इसका जवाब देना बाकी है.
भारत में एक बार फिर से पब्जी के लॉन्च से पहले इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी करण मंत्रालय की इजाजत की जरूरत होगी और इसके बाद ही इसे लांच किया जा सकता है. इससे पहले भी PUBG लॉन्च करने के लिए अधिकारियों ने आधिकारिक रूप से इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से संपर्क करने की कोशिश की थी.
क्या जनवरी-फरवरी तक लॉन्च हो पाएगा PUBG दोबारा से
PUBG को भारत में एक बार फिर से लांच करने की पूरी तैयारी की जा चुकी है. सूत्रों के अनुसार मंत्रालय की तरफ से बैठक का समय तय होने के बाद इसके लांच के बारे में कोई फैसला आ सकेगा. बैठक से यह बात स्पष्ट हो जाएगी कि क्या पब्जी को भारत में लांच किया जाएगा या नहीं. वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार इसकी लॉन्चिंग अगले साल जनवरी-फरवरी से पहले होना आसान नजर नहीं आ रहा है. यह सरकार के रुख पर निर्भर करेगा इसकी लॉन्चिंग जनवरी-फरवरी में हो पाती है या नहीं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!