भिवानी की बेटी ने वर्ल्ड यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मैडल, पिता हैं रिटायर्ड फौजी

भिवानी | हरियाणा के भिवानी जिले की बेटी रवीना जाखड़ ने स्पेन में चल रही वर्ल्ड यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण जीता है. वहीं, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रवीना जाखड़ को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. सीएम ने कहा कि रवीना जाखड़ की यह गौरवशाली जीत देश-प्रदेश के भावी खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का कार्य करेगी. इसके बाद गांव में भी खुशी का माहौल है.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

Raveena Jakhar Bhiwani

रवीना का बैकग्राउंड

हरियाणवी गर्ल बॉक्सर रवीना जाखड़ बेशक किसान परिवार से ताल्लुक रखती हैं लेकिन रवीना के माता-पिता की खेल के प्रति रुचि ने उन्हें हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है. रवीना हिसार के ठाकुरदास भार्गव सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा हैं और 12वीं कक्षा की छात्रा हैं. खेल के प्रति रवीना की दीवानगी को देखते हुए दादा धूप सिंह और दादी लक्ष्मी देवी हिसार में रहकर उनकी पूरी परवरिश कर रहे हैं.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

पिता हैं रिटायर्ड फौजी

रवीना के पिता बेशक आज किसान हैं लेकिन इससे पहले वह भारतीय सेना में सेवा दे चुके हैं. रवीना के पिता रामनिवास जाखड़ का कहना है कि हर माता-पिता को अपने बच्चे की रुचि को ध्यान में रखते हुए उसे प्रेरित करना चाहिए. रवीना का शुरू से ही एक सफल मुक्केबाज बनने का सपना था और वह पढ़ाई के साथ-साथ अपने ट्रेनिंग स्कूल में भी पूरा समय लगन से लगा रही थीं. वहीं, मां विद्या देवी ने भी रवीना की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit