हिसार । तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों द्वारा किया जा रहा सर्व व्यापी आंदोलन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इसी आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए सोमवार को किसानों ने हिसार लघु सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय पर धरना देने और भूख हड़ताल करने की घोषणा की है. किसान DC कार्यालय का भी घेराव कर सकते हैं.
हिसार पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर
किसानों की चेतावनी को देखते हुए हिसार पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया है. लघु सचिवालय को पूर्ण रूप से पुलिस छावनी में बदल दिया गया है. इसका जिम्मा DSP हेडक्वार्टर अशोक कुमार को सौंपा गया है. साथ ही भाजपा कार्यालय के अतिरिक्त डिप्टी स्पीकर रणवीर गंगवा, विधायक कमल गुप्ता, मंत्री अनूप धानक, बरवाला विधायक जोगीराम सिहाग के निवास स्थानों की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यहां पर ब्रज वाहन के अतिरिक्त, आंसू गैंस का दस्ता और फोटोग्राफर को तैनात कर दिया गया है. ड्यूटी मजिस्ट्रेट के अतिरिक्त 700 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.
किसानों ने दी खुली चेतावनी
प्रेस सचिव सूबेसिंह बूरा और किसान सभा के जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह नंबरदार ने बताया है कि हिसार के किसान आज लघु सचिवालय पहुंचेंगे. कार्यालय का घेराव किया जाएगा और भूख हड़ताल की जाएगी. 9:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक धरना दिया जाएगा. किसानों की संयुक्त बैठक बुलाई गई थी जिसमें धरना-प्रदर्शन की तैयारियों के बारे में चर्चा की गई.
इसमें संयुक्त जन संघर्ष समिति के अध्यक्ष कुरड़ाराम, रमेश बेनीवाल, दिलबाग हुड्डा, बलराज बिजला, बबलू खरड़, कृष्ण गावड़, सतवीर सिंह पुनिया, मां सतवीर सिंह, सतीश चेयरमैन आदि मौजूद रहे.
लघु सचिवालय छावनी में तब्दील
किसान आंदोलन को नियंत्रित करने के लिए हर फोर्स को लीड करने हेतु एक-एक DSP और इंस्पेक्टर को जिम्मेदारी दी गई है. लघु सचिवालय पर एक इंस्पेक्टर व 175 पुलिसकर्मी के साथ-साथ DSP हेडक्वार्टर अशोक कुमार मोर्चा संभालेंगे. साथ ही आंसू गैस, वाटर कैनन और ब्रज वाहनों को भी तैनात कर दिया गया है. ASP उपासना भी लघु सचिवालय में एक कंपनी के साथ सतर्क रहेंगी. किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर DSP भारती डबास पुलिस लाइन में 81 पुलिसकर्मियों के साथ एक्टिव रहेंगी.
इन नेताओं के आवास पर किए सुरक्षा के यह इंतजाम
- डिप्टी स्पीकर रणवीर गंगवा के निवास पर एक इंस्पेक्टर, एक DSP और 40 पुलिसकर्मियों को आंसू गैस की टीम के साथ तैनात किया गया है.
- विधायक डॉक्टर कमल गुप्ता के निवास पर DSP, इंस्पेक्टर के साथ 47 पुलिसकर्मियों और ब्रज वाहन को लगाया गया है.
- मंत्री अनूप धानक के निवास पर आंसू गैस की टीम के साथ 42 पुलिसकर्मी रहेंगे.
- विधायक बरवाला जोगीराम सिहाग के निवास स्थान पर इस्पेक्टर और DSP के साथ 44 पुलिसकर्मी और आंसू गैस की टीम तैनात होगी.