नई दिल्ली | यदि आप भी पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहक है तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है. पंजाब नेशनल बैंक ने अपने बैंक अकाउंट होल्डर्स को अपना केवाईसी अपडेट करवाने को कहा है. बैंक के अनुसार, जिन भी ग्राहकों ने अभी तक केवाईसी नहीं करवाई है तुरंत करवा लें. 12 दिसंबर के बाद उन्हें खाते से लेन-देन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. पंजाब नेशनल बैंक ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि जिन ग्राहकों का केवाईसी अपडेट अभी तक बाकी है. उनके रजिस्टर एड्रेस पर दो नोटिस और रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए सूचना भेज दी गई है.
PNB बैंक के ग्राहक तुरंत करवा लें केवाईसी
पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ट्वीट में कहा कि आरबीआई के दिशा निर्देशों के अनुसार सभी ग्राहकों के लिए केवाईसी अपडेशन करवाना जरूरी है. यदि आपका खाता 30 सितंबर तक केवाईसी अपडेशन के लिए डयू, तो आपको पहले ही इस बारे में सूचना मिल चुकी है. 12 दिसंबर से पहले केवाईसी को अपडेट करने के लिए आप बेस ब्रांच से संपर्क कर सकते हैं.
यदि आप यह जानना चाहते हैं कि आपकी केवाईसी हुई है या नहीं, तो इसकी जानकारी के लिए आपको कस्टमर केयर के फोन नंबर पर फोन करना होगा. बैंक की तरफ से कस्टमर केयर के नंबर 18001802222, 18001032222 भी जारी किए गए हैं. यह दोनों ही नंबर टोल फ्री है.
क्या है KYC
आप बैंक के ब्रांच में जाकर अपना केवाईसी अपडेट करवा सकते हैं. बैंक में आपको केवाईसी के फॉर्म मिलेंगे, उसे भरकर साथ में उसके जरूरी डॉक्यूमेंट को अटैच कर जमा करवा दीजिए. उसके बाद आप का केवाईसी अपडेट कर दिया जाएगा. केवाईसी भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा संचालित एक पहचान प्रक्रिया है. जिसकी सहायता से बैंक और अन्य वित्तीय संस्थाएं अपने ग्राहकों के बारे में जानकारी रखती है.
KYC यानी नो योर कस्टमर, अपने ग्राहक को जानिये. बैंक तथा वित्तीय कंपनियां इसके लिए फॉर्म को भरवा कर इसके साथ कुछ पहचान के प्रमाण भी लेती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!