हरियाणा में इस बार पंच-सरपंच की शपथ प्रक्रिया में हुआ बड़ा बदलाव, यहाँ पढ़े नए आदेश

चंडीगढ़ | हरियाणा में इस बार पंच-सरपंच की शपथ प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. अब ग्राम सभा की बैठक बुलाकर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. साथ ही, अधिकारी उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. इससे पूर्व सभी सरपंचों व पंचों को एक स्थान पर एकत्रित कर शपथ दिलाई गई.

CM

सीएम ने नई योजनाएं बनाने को कहा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नवनिर्वाचित सरपंचों और पंचों को ग्रामीण विकास के लिए नई योजनाएं बनाने को कहा है. साथ ही, अपना काम ईमानदारी से करने को कहा. उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत शासन की सबसे छोटी इकाई है और वे अपने गांव की स्वतंत्र सरकार के रूप में कार्य करती हैं इसलिए सभी नवनिर्वाचित सरपंच व पंच मिलकर ग्रामीण विकास को आगे बढ़ाएं, सरकार से उन्हें पूरा सहयोग मिलेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में बढ़ने लगी कपकंपी, अभी राहत के आसार नहीं; प्रदूषण से सांसों का संकट जारी

ग्रामीणों का सहयोग अवश्य लें : सीएम

सीएम मनोहर लाल ने कहा है कि अब चुनाव प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. सरपंच व पंच सभी ग्रामवासियों का सहयोग लेकर ग्राम की मूलभूत आवश्यकताओं से संबंधित आवश्यक कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करायें. गुरुग्राम के मानेसर में जनप्रतिनिधियों को सीएम पहले ही सबक सिखा चुके हैं.

सर्वसम्मति से चुनकर अच्छी परंपरा की शुरू

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार ग्रामीणों ने पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में ब्लॉक समिति सदस्य, सरपंच और पंच तथा पुरी की पूरी ग्राम पंचायतों को सर्वसम्मति से चुनकर एक अच्छी परंपरा शुरू की है. सर्वसम्मति से चुने गए सरपंच, पंच को हरियाणा सरकार द्वारा गांव के विकास के लिए 50 हजार रुपये से 11 लाख रुपये पुरस्कार के रूप में दिये जायेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit