सोनीपत में पति का अंतिम संस्कार करते ही मिली जीत की सूचना, फफक- फफक कर रोई पत्नी

सोनीपत | हरियाणा में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं. इस बार प्रदेश के इतिहास में पहली बार पंचायती चुनाव तीन चरणों में हुए हैं. सरपंच व पंच पद के नतीजे चुनाव के दिन ही घोषित कर दिए गए थे जबकि ब्लॉक समिति व जिला परिषद चुनावों का रिजल्ट कल यानि 27 नवंबर को घोषित किए गए हैं. इन नतीजों में बहुत सी जगहों पर रोचक परिणाम देखने को मिलें. कई जगहों पर बड़े- बड़े राजनीतिक घरानों के परिजनों व करीबियों को हार का मुंह देखना पड़ा तो कहीं पर हार- जीत का रिजल्ट बेहद ही कम वोटों से रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

Winning Chunav Sonipat

वहीं, कुछ जगहों से पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव से बेहद ही अजीबोगरीब वाक्या सामने आया है. ऐसा ही एक मामला सोनीपत जिले के गन्नौर खंड से सामने आया है. यहां गांव कैलाना में ब्लॉक समिति के वार्ड नंबर-8 से सुदेश को जीत हासिल हुई है लेकिन जिस वक्त उन्हें इस जीत की सूचना मिली, उनके पति इस दुनिया को अलविदा कह चुके थे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

पति विनोद के दाह संस्कार के बाद मिली जीत की सूचना सुनकर विजेता प्रत्याशी सुदेश फूट- फूटकर रोई. पति की मौत का विलाप करते हुए उन्होंने कहा कि यह मेरी नहीं बल्कि मेरी पति की जीत है. अगर वो इस खुशी के लम्हे में हमारे साथ होते… इतना कहते ही उनकी आंखों से आंसुओं का सैलाब फुट पड़ा. ऐसे मुश्किल वक्त में गांव की महिलाओं ने उन्हें संभाला और हौसला अफजाई करते हुए कहा कि वे तो चले गए लेकिन उन्हें हिम्मत करके बच्चों को पालना होगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

बता दें कि वार्ड नंबर-8 से विजेता प्रत्याशी सुदेश के पति विनोद का 26 नवंबर की रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. ऐसे में रविवार के दिन उनका दाह संस्कार किया गया. मतगणना स्थल पर विनोद के परिवार के सदस्यों ने पहुंचकर अपनी जिम्मेदारी संभाली और मतगणना से संबंधित कार्य पूरा करते हुए जीत हासिल कर घर लौटें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit