HTET की परीक्षा में स्त्रियों को बिंदी और मंगलसूत्र की मिली अनुमति, बोर्ड ने दी यह हिदायतें

भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HTET) के अध्यक्ष डॉक्टर बीपी यादव ने बोर्ड मुख्यालय पर जिला शिक्षा अधिकारियों से वर्चुअल बैठक की. इसमें 3 व 4 नवंबर को आयोजित होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) नकल रहित व इसके सुव्यवस्थित संचालन के लिए प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए.

HTET

उन्होंने बताया कि महिला अभ्यर्थियों को मंगलसूत्र पहनने, बिन्दी व सिंदूर लगाने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा. अन्य किसी प्रकार के गहने जैसे अंगूठी, चैन, बालियां इत्यादि ले जाने नहीं दिए जाएंगे. सिख अभ्यर्थियों को धार्मिक आस्था के चिन्ह ले जाने की अनुमति रहेंगी. उन्होंने बताया कि परीक्षा में कुल 3,05,717 अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिनके लिए 504 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. परीक्षा केन्द्रों की निरीक्षण व्यवस्था भी सख्त है. नकल व अन्य अनियमितताओं को कड़ी सख्ती से रोक लगाने के लिए 172 प्रभावशाली उड़न दस्ते भी तैयार किए गए हैं.

इसके अतिरिक्त प्रदेशभर में प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पूर्ण समय के लिए ऑब्जर्वर भी नियुक्त किए गए हैं. इस परीक्षा के पात्र अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड बोर्ड वेबसाइट पर 26 नवंबर से आ चुके हैं. बोर्ड मुख्यालय पर एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जा चुका है, जिसके हैल्प लाइन नंबर 01664-254302, 254304, 254601, 254604 तथा वॉट्सएप नंबर 8816840349 रहेंगे.

परीक्षा को लेकर बोर्ड ने जारी की यह हिदायतें

  • बोर्ड मुख्यालय पर हाईटेक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा.
  • अभ्यर्थियों की लाइव मॉनिटरिंग की होगी.
  • नकल पर केंद्र अधीक्षक अनुचित साधन का केस दर्ज कराएगा.
  • 12 से 4 तक जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में कंट्रोल रूम होगा.
  • अभ्यर्थियों को इलेक्ट्रोनिक उपकरण जैसे मोबाइल, पेजर, ब्लूटुथ, कैलकुलेटर, घड़ी व मुद्रित कागज ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
  • सभी उड़नदस्ते व ऑब्जर्वर को जैमर से बायोमीट्रिक डेटा कैप्चरिंग, विडियोग्राफी, सीसीटीवी कैमरों को चैक करना अति आवश्यक होगा.
  • बायोमीट्रिक डेटा कैप्चरिंग से अभ्यर्थियों की बाई आंख की स्क्रीनिंग की जाएगी. बाई आंख खराब होने पर दांई आंख की स्क्रीनिंग होगी. नेत्रहीन अभ्यर्थी के बाएं हाथ के अंगूठे का निशान लिया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit