सावधान: हरियाणा में फिर करवट लेगा मौसम, जाने

फरीदाबाद । बीते 2 दिनों से आसमान में लगातार बादल छाए हुए हैं लेकिन बारिश नहीं हुई है. जिससे ठण्ड का असर बढ़ रहा है. इसके अलावा पहाड़ों पर हो रही बर्फ़बारी से भी ठण्ड बढ़ रही है.

Barish Image

पिछले दो दिनों में अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ कि सक्रियता कम होने से मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है. और बीते शुक्रवार से यह व्यापक तौर पर दिख भी रहा है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

शनिवार को सुबह से ही कोहरा छाया हुआ था और दोपहर में थोड़ी देर धूप निकली लेकिन इससे लोगों को कोई खास राहत नहीं मिली. इसके अलावा मौसम वैज्ञानिक महेश पहलावत ने बताया कि अगले एक हफ्ते तक मौसम ऐसे ही ठंडा बना रहेगा धूप निकलने के आसार बहुत कम हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit