पानीपत | हरियाणा के पानीपत जिले में जमीन के टुकड़े के लिए अपने ही रिश्तों का खून बहाने की घटना सामने आई है. यहां गांव ऊंटला में जमीनी विवाद के चलते भतीजे ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर चाचा- चाची पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी. घटना को अंजाम देकर आरोपित मौके से फरार हो गए. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया.
घायल चाचा अजीत ने बताया कि उसका अपने भतीजे कुलदीप उर्फ गांधी के साथ जमीनी विवाद चल रहा है, जिसको लेकर वो पहली भी तीन बार उस पर हमला कर चुका है. उसने बताया कि आज वह अपनी पत्नी सीमा के साथ खरीदारी करने बाज़ार आए हुए थे और वहां सोनू ने अपने दो दोस्तों के साथ उसे घेर लिया. सोनू ने उस पर दो बार निशाना साधा लेकिन वह बच गया. इसके बाद उन्होंने फिर से गोलियां बरसाना शुरू कर दिया जिसमें मुझे व मेरी पत्नी को गोलियां लगी है.
जमीन को लेकर है विवाद
अजीत सिंह ने बताया कि उसके पिता के नाम कुल 18 एकड़ जमीन थी. दो साल पहले सौतेले भाई धर्मसिंह ने जमीन का बंटवारा कर तीसरा हिस्सा उसे दे दिया था जबकि खुद के पास 12 एकड़ जमीन रख ली थी. अजीत ने बताया कि उसने अपने हिस्से की कुछ जमीन बेच दी थी, जिसके बाद उसके पास पांच एकड़ जमीन शेष रह गई है और इसी जमीन पर धर्मसिंह व उसका बेटा कुलदीप जबरन कब्जा करना चाहते हैं. ये लोग बहुत बार उसे जमीन खाली करने की धमकी दे चुके हैं.
वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि दो परिवारों के बीच जमीन का विवाद चल रहा है जिसके चलते यह हमला किया गया है. आरोपियों ने देसी कट्टे से अजित और उसकी पत्नी पर करीब सात राउंड फायरिंग की है. अजित की पत्नी को प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है. अजीत के बयान के आधार पर कुलदीप उर्फ गांधी व उसके पिता धर्मसिंह के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!