अंबाला | हरियाणा के अंबाला कैंट में बारहवीं कक्षा के छात्र द्वारा फांसी लगाने का मामला सामने आया है. फिलहाल प्रारंभिक जांच में तो यही सामने आया है कि 12वीं के छात्र ने पढ़ाई के अधिक बोझ की वजह से यह खौफनाक कदम उठाया है. वहीं, पुलिस मामले में जांच में जुट चुकी है. साथ ही एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.
सुसाइड नोट में लिखी ये बात
मां मेरी हर गलतियां नू माफ कर दे, मित्तल मैम नू भी कह देना कि मैनू माफ कर दे. सबनू के दे मैनू पालन लई ते मैनू पढ़ाई लई तेरा बहुत धन्यवाद, मैं अपनी मौत का खुद जिम्मेदार हूं. झकझोर देने वाला यह सुसाइड नोट लिखते हुए जश्न ने आंखों से बहते आंसू का चित्र भी बनाया है.
अंबाला कैंट के गांव छबियाना निवासी 17 वर्षीय जश्न 12वीं कक्षा में पढ़ता था. जश्न ने पढ़ाई से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली थी. मामले को रफा-दफा करने के लिए परिजनों ने पुलिस में बयान दर्ज कराया था कि जश्न की छत से गिरकर मौत हुई है. पुलिस के हाथ जब सुसाइड नोट मिला तो मौत की सही वजह सामने आई.
पुलिस के मुताबिक जश्न ने अपने घर के पास सीढ़ियों के पास बने शौचालय में प्लास्टिक के पाइप से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है
पुलिस हैंडराइटिंग की करेगी जांच
उधर, महेश नगर थाना पुलिस सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है. पुलिस जश्न की लिखावट की भी जांच करेगी. पिता ने बताया कि जश्न कहता था कि वह ट्यूशन नहीं जाना चाहता. हालांकि परिवार ने ट्यूशन नहीं भेजने की बात कही थी, लेकिन अब बेटे ने खुदकुशी कर ली है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!