टेक डेस्क | Jio की तरफ से समय-समय पर अपने मोबाइल यूजर्स के कई तरह के प्लान पेश किए जाते है. आज की खबर में हम आपको जियो के 200 रूपये से भी कम के के रिचार्ज प्लान के बारे में जानकारी देंगे. इस प्लान की वैलिडिटी महीने भर की है. इतना ही नहीं इन प्लांस में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, डाटा और SMS के साथ कई अन्य फायदे भी मिलते है.
Jio का 155 रूपये वाला प्लान
Jio के इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ग्राहकों को 2GB डाटा ऑफर किया जाता है. डाटा खत्म होने के बाद भी इंटरनेट चलता रहता है. इसमें मैसेजिंग के लिए 100 SMS दिए जाते हैं. साथ ही, आपको जियों के दूसरे एप्स जैसे Jio टीवी, Jio सिनेमा, Jio सिक्योरिटी और Jio क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है.
Jio के 395 रूपये का प्लान
जियो के 395 रूपये वाले रिचार्ज प्लान की वैधता 84 दिनों की है. इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 6 जीबी डाटा ऑफर किया जाता है. हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64 Kbps रह जाती है. इस प्लान में मैसेजिंग के लिए 100 एसएमएस की सुविधा भी दी जाती है. साथ ही, आपको जियों के दूसरे एप्स जैसे जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है.
Jio का 1559 रूपये वाला रिचार्ज प्लान
जियों के इस प्लान की वैलिडिटी 336 दिनों की है. इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 24 जीबी डाटा ऑफर किया जाता है. इस प्लान में ग्राहकों को 3,000 SMS की सुविधा भी मिलती है. हाई स्पीड इंटरनेट खत्म हो जाने के बाद स्पीड घटकर 64kbps हो जाती है. साथ ही आपको जियों के दूसरे एप्स जैसे जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!