गुरूग्राम | बुधवार को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के कार्यक्रम में हंगामा हो गया. गुरुग्राम के बसई गांव में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला जेजेपी के स्थापना दिवस की रैली का न्योता देने पहुंचे थे. मगर इसी दौरान गांव के लोगों ने कार्यक्रम में हंगामा कर दिया, जिससे कार्यक्रम प्रभावित हो गया. मौके पर सुरक्षा सतर्क हो गए. हालांकि, कार्यक्रम में केवल हंगामा ही हुआ.
क्या है मामला
बता दें कि जूडो की एशिया चैंपियन सिमरन कटारिया को सम्मानित नहीं करने पर उसके परिजन और ग्रामीण भड़क उठे. मिली जानकारी के मुताबिक, डिप्टी सीएम से सम्मानित करवाने के लिए भोपाल से इंटरनेशनल खिलाड़ी को उसे बुलाया गया था. मगर जब पता चला कि सिमरन को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला द्वारा सम्मानित नहीं किया जाएगा तो उसके परिवार वालों और ग्रामीणों ने जमकर बवाल कर दिया.
डिप्टी सीएम को नहीं थी जानकारी
बताया जा रहा है कि सिमरन को सम्मानित करने के लिए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के पास किसी भी तरह की जानकारी नहीं आई थी. यही कारण रहा कि डिप्टी सीएम इस बात से अनजान रहे. उसके बाद जब ग्रामीणों को पता चला कि सिमरन को सम्मानित नहीं किया जाएगा, उसके बाद उन्होंने मौके पर हंगामा शुरू कर दिया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!