यात्रिगण कृप्या ध्यान दें, कोहरे को देखते हुए रेलवे ने 4 ट्रेनों को किया रद्द

नई दिल्ली | देशभर में तेजी से तापमान में गिरावट देखने को मिल रहा है. ऐसे में भारतीय रेलवे ने कोहरे को देखते हुए 4 रेल सेवाओं को 2 महीनों तक के लिए कैंसल करने का फैसला लिया है, जिससे टिकट करवा चुके यात्रियों के साथ-साथ उस गंतव्य तक पहुंचने वाले यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. हालांकि, ट्रेन रद्द करने के साथ ही रेलवे ने दूसरी रेल सेवाएं बहाल की है.

Indian Railway Train

यात्रियों की परेशानी होगी कम

दरअसल, वो सेवाएं यात्रियों की परेशानियों को कम करते हुए उदयपुर-दिल्ली, सराय-उदयपुर, बीकानेर-दिल्ली, सराय-बिकानेर एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया है. इससे इस मार्ग पर यात्रा करने वाले पैसेंजरर्स को अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसनी होगी और वो आराम से अपना सफर तय कर पाएंगे.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दी जानकारी

मामले में उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि, रोजाना चलने वाली गाड़ी संख्या 22421 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक कैंसल कर दी गई है और रोजाना चलने वाली गाड़ी संख्या 22422 जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 22985 उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला साप्ताहिक ट्रेन की तो 3 दिसंबर से 25 फरवरी तक इसे रद्द कर दिया है. बता दें यह ट्रेन शनिवार को चलती है और गाड़ी संख्या 22986 दिल्ली सराय रोहिल्ला- उदयपुर सिटी साप्ताहिक ट्रेन 3 दिसंबर से 25 फरवरी तक रद्द् रहेगी जो कि रविवार को दिल्ली से खुलती है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

इन रेल सेवाओं को किया गया बहाल

उन्‍होंने आगे बताया कि, पूर्व में कोहरे की अधिकता के कारण रेलवे बोर्ड ने गाड़ी संख्या 20473 व 20474 दिल्ली सराय-उदयपुर-दिल्ली सराय और गाड़ी संख्या 22471 व 22472 दिल्ली सराय-बीकानेर-दिल्ली सराय रेल सेवाओं को बहाल कर दिया है जो कि नियमित अपने गंतव्य तक चलेंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit