बिग ब्रेकिंग न्यूज़: दुनियाभर में गूगल की सर्विसेस बंद, जीमेल, यूट्यूब को उपयोग नहीं कर पा रहे यूजर्स

टेक डेस्क । दुनिया के हर हिस्से में गूगल की सभी सर्विसेस आज यानि सोमवार को शाम 5.26 बजे क्रैश हो गईं. कोई भी व्यक्ति जी-मेल, यूट्यूब समेत गूगल की सर्विसेज का का उपयोग नहीं कर पा रहा हैं. गूगल ने अभी तक इस क्रैश पर कोई भी जवाब नहीं दिया है.

Google

बता दे ब्रिटेन के मिरर न्यूज़ पेपर के अनुसार फ़िलहाल विश्व के 54% लोग यूट्यूब को उपयोग नहीं कर पा रहे है. 42% लोग वीडियो नहीं देख पा रहे हैं. 3% लोग लॉगइन ही नहीं कर पाए. इसके अलावा जीमेल पर 75% लोग लॉगइन नहीं कर पाए और 15% लोग वेबसाइट ही एक्सेस नहीं कर पाए. इसके अलावा 8% लोगों को मैसेज नहीं प्राप्त हो रह है.

ये सर्विसेस पर भी प्रभावित

गूगल की हैंगआउट, गूगल फॉर्म, गूगल क्लाउड, गूगल ड्राइव, गूगल डॉक्स की सर्विसेस भी बंद हो गई.बता दे इससे पहले भी 20 अगस्त को भी गूगल की सभी सर्विसेस बंद हो गई थी.

180 करोड़ यूजर करते है जीमेल का प्रयोग

वर्तमान में दुनिया के करीब 180 करोड़ से व्यक्ति जीमेल का उपयोग करते है. उसके पास 2020 में ईमेल सर्विस का 43% मार्केट शेयर है. वहीं, 27% लोग फोन से ईमेल करते हैं. ईमेल के एक्सेस के लिए 75% से ज्यादा लोग फोन का यूज करते हैं. 2020 में हर दिन 306.4 बिलियन ईमेल सेंड और रिसीव्ड किए गए है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit