राष्ट्रपति भवन एक बार फिर आम लोगों के लिए खुला, यहां जानें स्लाट बुकिंग की पूरी जानकारी

नई दिल्ली | राष्ट्रपति भवन एक बार फिर आम लोगों के लिए खुल गया है. एक दिसंबर से लोग हफ्ते में पांच दिन राष्ट्रपति भवन आ सकते हैं. इसके लिए एक दिन को पांच टाइम स्लॉट में बांटा गया है, जिसके लिए लोगों को पहले से ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी. सरकारी अवकाश को छोड़कर राष्ट्रपति भवन प्रत्येक सप्ताह बुधवार से रविवार तक खुला रहेगा. प्रत्येक शनिवार को सुबह 9 बजे से 10 बजे के बीच राष्ट्रपति भवन में चेंज ऑफ गार्ड समारोह आयोजित किया जाएगा. आम जनता के लिए राष्ट्रपति भवन को तीन भागों में बांटा गया है, सर्किट वन, सर्किट टू और सर्किट थ्री.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में 2 दिन बरसात का अलर्ट जारी, कड़ाके की सर्दी के लिए हो जाए तैयार

Rashtrapati Bhavan

जानें क्या होता है सर्किट में…

सर्किट एक में मुख्य भवन, आंगन, स्वागत कक्ष, नवचारा, बैंक्वेट हॉल, ऊपरी लॉजिया, लुटियंस ग्रैंड सीढ़ी, अतिथि विंग, अशोक हॉल, उत्तर ड्राइंग रूम, लंबा ड्राइंग रूम, पुस्तकालय, दरबार हॉल, भगवान बुद्ध की मूर्ति शामिल हैं. सर्किट दो में राष्ट्रपति भवन संग्रहालय परिसर और सर्किट तीन में गार्ड ऑफ चेंज समारोह, राष्ट्रपति भवन जाने का समय.

यह है बुक करने की टाइमिंग

राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक पोर्टल के अनुसार, सोमवार और मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में पांच दिन प्रवेश की अनुमति है. इसके लिए दिन में पांच स्लॉट मिलेंगे, जिसमें सुबह 10 से 11 बजे और 11 से 12 बजे के बीच, दोपहर 12 से 1 बजे, दोपहर 2 से 3 और 3 से 4 बजे तक स्लॉट बुक करा सकते हैं. प्रत्येक एक घंटे के पांच टाइम स्लॉट के लिए बुकिंग आनलाइन बुकिंग होगी.

यह भी पढ़े -  जल्द शुरू होगा दिल्ली से जम्मू की रेलवे लाइन का काम, हरियाणा के इस जिले से गुजरेगी; पढ़ें अपडेट

ऑनलाइन बुकिंग की ये है प्रक्रिया

  • राष्ट्रपति भवन जाने के लिए पहले से ऑनलाइन बुकिंग करनी पड़ती है.
  • यह रजिस्ट्रेशन बिल्कुल फ्री है.
  • रजिस्टर करने के लिए आपको राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट rb.nic.in या http://rashtrapatisachivalaya.gov.in/rbtour/ पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको दायीं तरफ सबसे ऊपर की लाइन में प्लान योर विजिट टैब दिखाई देगा.
  • यहां क्लिक करते ही आपके सामने कैलेंडर खुल जाएगा और राइट साइड में तीनों सर्किट में बुक नाउ का विकल्प दिखाई देगा.
  • इसमें आप किसी एक को सेलेक्ट कर सकते हैं और अपने हिसाब से डेट सेलेक्ट कर बुकिंग करा सकते हैं.
  • रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद जब आप राष्ट्रपति भवन जाएंगे तो रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ आपको अपना फोटो पहचान पत्र भी दिखाना होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit