सर्दियों मे बिना लाइट के पूरा घर मिनटों में हो जाएगा गर्म, आज ही खरीदे यह Heating Bulb

नई दिल्ली, Heating Bulb | सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है, पूरे उत्तर भारत में लगातार तापमान कम हो रहा है. ऐसे में अब आने वाले समय में सर्दियों से जुड़ी चीजें भी महंगी हो जाएंगी. आज की इस खबर में हम आपको एक ऐसे बल्ब के बारे में जानकारी देंगे, जिसका इस्तेमाल आप सर्दियों में कर सकते हैं. यह चुटकियों में पूरा घर गर्म भी कर देता है. इसकी खास बात है कि यह बिना बिजली के भी काफी समय तक चल सकता है. यह बल्ब बिना बिजली के घंटों घर को गर्म कर सकता है. आप इस बल्ब को आसानी से ऑनलाइन खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

Heating Bulb

आज ही खरीदें यह Heating Bulb

Heat Bulb को खरीदने के लिए आपको ढाई हजार रुपए खर्च करने होंगे, आप इसे अमेज़न पर भी आसानी से खरीद सकते हैं. Simple Deluxe 100W/150 W Reptile Heat Bulb को आप अमेज़न से 32 USD मे खरीद सकते हैं. ये 150 W हीटिंग बल्ब है.

कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि इस बल्ब से आप बिना बिजली के 24 घंटे तक रूम को गर्म कर सकते हैं. यह बल्ब चुटकियों में ही गर्म हो जाता है परंतु इसकी हिट इतनी ज्यादा है कि इसे नॉर्मल होने में कम से कम 1 घंटे का समय लगता है. यह एल्युमीनियम रिफ्लेक्टर के साथ आता है. टेंपरेचर कंट्रोल के लिए इसमें Thermostat भी दिया गया है.

यह भी पढ़े -  Jio ने दिया यूजर्स को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया 601 रूपये का नया वाउचर पैक

आसानी से होगा फिट

ध्यान रखें कि इसे कूल करने के लिए पानी में नहीं डालना चाहिये, ऐसा करने से यह बल्ब खराब हो जाएगा. Lamp को यूज करना भी काफी सरल है. इसे फिट करने के लिए आपको किसी प्रकार के इलेक्ट्रीशियन की जरूरत नहीं है, इस बल की सबसे खास बात यह है कि यह टेबल पर भी आसानी से फिट हो सकता है. इसका वजन 2.89 Pound है यानी आप इसे आसानी से कहीं भी फट कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit