शुक्रवार के दिन जरूर करें यह काम, आप पर बरसेगी मां लक्ष्मी की अपार कृपा

ज्योतिष | शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूरे विधि विधान से पूजा की जाती है. हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार, शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को अर्पित माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन की गई पूजा से मां लक्ष्मी जल्द प्रसन्न हो जाती है और भक्तों पर अपनी कृपा बरसाती है. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए धार्मिक ग्रंथों में अनेक प्रकार के उपाय बताए गए हैं, जिनको करने से मां लक्ष्मी आपको आशीर्वाद देती हैं. इस दिन किए गए अचूक उपायो से मां लक्ष्मी जल्द ही प्रसन्न हो जाती है और भक्तों की हर मनोकामना को पूरी कर देती हैं.

यह भी पढ़े -  Mangal Guru Yuti: नए साल पर होगी मंगल और गुरु की युति, संभल कर रहे इन तीन राशियों के जातक

Dhan Lakshmi

शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा विधि- विधान पूर्वक करने से भक्तों की कुंडली में शुक्र दोष भी खत्म हो जाता है और कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति मजबूत हो जाती है. यदि आपकी कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत हो जाता है, तो आप के मान- सम्मान में बढ़ोतरी होती है.

शुक्रवार को अवश्य करें यह काम

  • शुक्रवार के दिन लाल रंग के कपड़े में सवा किलो साबुत चावल रखकर बांध लें. इसके बाद इस पोटली को हाथ में लेकर ओम श्री श्रीयें नमः मंत्र का 108 बार जप करें. इसके बाद इस पोटली को अपनी तिजोरी में रख दें. मान्यता है कि ऐसा करने से घर में कभी भी धन की कमी नहीं होगी.
  • शुक्रवार की रात में अष्ठ लक्ष्मी का पूजन करें, ऐसा करने से मां लक्ष्मी घर के बाहर नहीं जाएंगी.
  • शुक्रवार के दिन लक्ष्मी स्त्रोत, कनकधारा स्त्रोत या फिर श्री सूतक का पाठ अवश्य करें. इसे कभी भी आपके घर की तिजोरी खाली नहीं होगी. साथ ही मां लक्ष्मी का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा.
  • शुक्रवार के दिन ओम ग्राम ग्रीम ग्रूम सह शुक्राय नमः मंत्र का जप करें, ऐसा करने से आपका दांपत्य जीवन काफी खुशमय बना रहता है.
  • इस दिन एक मिट्टी का दीपक लें और उसमें कपूर की दो टिकिया जलाकर रख दें. इसके बाद पूरे घर में उस दीपक से कपूर की महक फैला दें. ऐसा करने से आपके वैवाहिक जीवन में प्रेम और मधुरता बनी रहती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit