स्पोर्ट्स डेस्क | बांग्लादेश दौरे पर वनडे और टेस्ट सीरीज खेलने पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम की जीत की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. वनडे और टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा बने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंजरी की वजह से बाहर हो गए हैं. मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह की गैर-मौजूदगी में टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज थे लेकिन इंजरी के चलते वो 1 दिसंबर को बांग्लादेश दौरे पर गई इंडियन क्रिकेट टीम के साथ नहीं जा सकें. बता दें कि बांग्लादेश दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम का अभियान 4 दिसंबर को वनडे सीरीज से शुरू हो रहा है.
BCCI के एक वरिष्ठ सूत्र ने नाम उजागर न करने की शर्त पर पीटीआई को जानकारी देते हुए बताया कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के हाथ में चोट लगी है, जो उन्हें T20 World Cup के बाद शुरू हुए ट्रेनिंग सीजन में लगी है. उन्हें NCA में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है और उन्होंने 1 दिसंबर को भारतीय क्रिकेट टीम के साथ बांग्लादेश दौरे के लिए उड़ान नहीं भरी है. वहीं, बीसीसीआई ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि बांग्लादेश दौरे पर मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट के तौर पर उमरान मलिक को टीम इंडिया में जगह दी गई है.
टेस्ट मैच में खलेगी शमी की कमी
बता दें कि जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद शमी टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी के स्तम्भ थे. ऐसे में वनडे सीरीज के साथ टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर होना टीम इंडिया के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. टेस्ट मैचों में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का अनुभव टीम इंडिया की जीत की इबारत लिख सकता था लेकिन अब इस गेंदबाज के बाहर होने से टीम इंडिया को जीत के लिए अधिक पसीना बहाना पड़ेगा.
🚨 NEWS 🚨: Umran Malik to replace Mohd. Shami in India’s ODI squad for Bangladesh series. #TeamIndia | #BANvIND
Details 🔽https://t.co/PsDfHmkiJs
— BCCI (@BCCI) December 3, 2022
बांग्लादेश टीम को भी लगा बड़ा झटका
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत का सपना संजोए बैठी बांग्लादेश टीम को भी बड़ा झटका लगा है. टीम के कप्तान तमीम इकबाल हाथ में चोट की वजह से पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. बता दें कि तमीम इकबाल की गिनती बांग्लादेश के सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ियों में होती है. ऐसे में अपने बेस्ट खिलाड़ी के टीम से बाहर होने पर बांग्लादेश की जीत की उम्मीदों को झटका पहुंचा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!