दिल्ली-आगरा एक्सप्रेस-वे पर सफर करने वालों के लिए एडवाइजरी जारी, 5 दिसंबर को यह रूट होंगे डायवर्ट

फरीदाबाद | दिल्ली-आगरा एक्सप्रेस-वे पर सफर करने वालों के लिए फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है. आगामी 7 दिसंबर को एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा. निर्माण कार्य के चलते यहां से गुजरने वाले लोगों को जाम का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए लोगों को सलाह दी गई है कि वे 5 दिसंबर को एक्सप्रेस-वे से सफर न करें.

Express Way

पुलिस रूट डायवर्ट करने की बना रही योजना

ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के मुताबिक, निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर कैल गांव के पास दिल्ली-आगरा हाईवे को पार करेगा. यहां गार्ड लगाकर फ्लाईओवर बनाया जाएगा. यह काम 7 दिसंबर को किया जाएगा. इस वजह से 7 तारीख को ट्रैफिक डायवर्ट किया जा रहा है. वहीं, इस रूट पर आने वाले ट्रैफिक को 15-15 मिनट के लिए रोक दिया जाएगा. इस वजह से यहां से गुजरने वाले लोगों को जाम का सामना करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में दोहरी मार झेल रहे धान उत्पादक किसान, पैदावार कम और भाव में 1000 रूपए तक गिरावट

निर्माण कार्य सुबह 10 बजे होगा शुरू

आपको बता दें कि एक्सप्रेस-वे पर निर्माण कार्य सुबह 10 बजे शुरू होगा और पूरे दिन चलेगा. ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक, 7 दिसंबर को दिल्ली से पलवल की ओर जाने वाले ट्रैफिक को कैल मोड़ से बाइपास की तरफ डायवर्ट किया जाएगा. यहां से साहूपुरा चौक पहुंचकर यातायात को सुनपेड़ गांव की ओर मोड़ दिया जाएगा. यहां से ट्रैफिक डीग और प्याला होते हुए वापस दिल्ली-आगरा हाई-वे पर पहुंचेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदुषण से नहीं सुधरे हालात, अब 4 जिलों में बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां

ट्रैफिक को किया गया डायवर्ट

वहीं, सीकरी की तरफ से पलवल की ओर जाने वाले वाहन आम दिनों की तरह चलेंगे. पलवल से दिल्ली की ओर जाने वाले ट्रैफिक को भी डायवर्ट कर दिया गया है. यहां से आने वाले ट्रैफिक को दुधौला मोड से डायवर्ट किया जाएगा. हालांकि, यह रूट अभी फाइनल नहीं हुआ है. ट्रैफिक पुलिस इस रूट को अंतिम रूप देने में जुटी है और जल्द ही फाइनल रूट की जानकारी जनता के साथ साझा की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit