ज्योतिष | हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवता को समर्पित होता है. रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित माना जाता है. इस दिन सूर्य देव की पूजा-पाठ करने और व्रत रखने से व्यक्ति के जीवन की तमाम समस्याएं समाप्त हो जाती है. इस दिन विधिपूर्वक अर्घ देने से सूर्य देव प्रसन्न हो जाते है. वही, ज्योतिषशास्त्र में रविवार के दिन कुछ ऐसे उपायों के बारे में भी बताया गया है जिन्हें सुबह के समय नहीं, बल्कि शाम के समय करना चाहिए. ऐसा करने से जातक को विशेष लाभ होता है. यदि आप आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं तो रविवार की शाम को यह उपाय अवश्य करें.
रविवार की शाम में करें यह विशेष उपाय
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनिवार के दिन शाम के समय पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाया जाता है. इससे घर में सुख शांति बनी रहती है. परंतु रविवार की शाम भी अगर आप पीपल पेड़ के नीचे तेल का दीपक जलाते हैं तो इससे आपके घर में सुख शांति बनी रहती है. वही, व्यक्ति की पद- प्रतिष्ठा में भी बढ़ोतरी होती है.
- बुरे कर्मों के प्रभाव को कम करने या उन से मुक्ति पाने के लिए ज्योतिष शास्त्र में काली सामग्री का दान करने का उपाय बताया गया है. इसके लिए रविवार की शाम काले तिल, काले कपड़े, काली उड़द या काली मिर्च का दान करने से व्यक्ति के बुरे फल समाप्त हो जाते हैं.
- यदि आप काफी लंबे समय से पैसों की कमी से जूझ रहे हैं तो रविवार की शाम को आपको यह उपाय अवश्य करना चाहिए. उसके लिए सोते समय सिर के पास एक दूध का ग्लास रख ले और रविवार की सुबह सूर्य उदय से पहले स्नान करके बबूल के पेड़ में इसे अर्पित करें. आपको ऐसा लगातार 11 रविवार तक करना होगा. इसके बाद, आपको आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल जाएगा.
- रविवार के दिन सूर्य उपासना से व्यक्ति के मान- सम्मान और पद प्रतिष्ठा में तो वृद्धि होती ही है. वही, नियमित रूप से सूर्य की उपासना करने से नेत्र और चर्म रोग भी दूर हो जाते हैं.
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रविवार की शाम यदि आप पीपल के पेड़ के नीचे चौमुखी दीपक जलाते है तो उससे आपके मान- सम्मान में बढ़ोतरी होती है. साथ ही, तरक्की के नए- नए रास्ते भी खुल जाते हैं.