पानीपत के इन 6 गांव पर खर्च होगें करोड़ों रुपए, गांव में विकास कार्य की जगी उम्मीद

पानीपत | हरियाणा में पानीपत के 6 गांव में करोड़ों के विकास कार्य आरंभ किए जाएंगे. जिन गांव का विकास होना है उनके नाम भी जारी कर दिए गए हैं. पानीपत के पट्टीकल्याण, खोतपुरा, जोशी, शिमला मौलाना, शिमला गुजरान, ताजपुर में 219.84 करोड़ से विकास कार्य कराये जायेंगे. इसके लिए मंगलवार को पंचायती राज ने टेंडर निकाला है, जिसमें खास बात यह है कि समालखा खंड के पट्टीकल्याण में तीन मॉडल तालाब बनाए जाएंगे. इस गांव को सांसद संजय भाटिया ने गोद लिया है. विकास कार्यों से संबंधित टेंडर 5 दिसंबर को खुलेंगे. इसके बाद सभी कार्यों के लिए समय अवधि निर्धारित की गई है. पंचायत राज में पहले भी कई टेंडर हो चुके हैं लेकिन काम नहीं हो पा रहा है.

Johad Talab

गांव में विकास कार्य की जगी उम्मीद

अब यह टेंडर निकाला जा रहा है तो एक बार फिर विकास कार्य की उम्मीद जागी है. गांवों में भी शहरों की तर्ज पर विकास कार्य कराए जाएंगे. इसमें तालाबों, गलियों और चौपालों पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाएगा, जिससे गांव की अलग से पहचान हो सके. जिला परिषद के सीईओ भी इसका निरीक्षण करेंगे. समालखा प्रखंड के पट्टीकल्याण गांव में 51.13 लाख रुपये की लागत से श्मशान घाट के समीप मॉडल तालाब 74.38 लाख रुपये की लागत से गौशाला के पास मॉडल तालाब व 57.19 लाख रुपये की लागत से गांव के मध्य तालाब बनाया जाएगा. इन सभी के काम के लिए छह महीने की समयावधि तय की गई थी.

यहां भी होंगे विकास कार्य

पानीपत खंड के ग्राम खोतपुरा में व्यायामशाला के निर्माण पर 8.27 लाख, ग्राम शिमला मौलाना में 3.50 लाख, पीएचसी के पास 12 मीटर हाई मास्ट लाइट तथा ग्राम दीवाना में टावर लाइट के निर्माण पर 3.50 लाख की लागत आएगी. इन विकास कार्यों के लिए तीन माह की समयावधि निर्धारित की गई है. इधर, मतलौडा खंड के जोशी गांव में 3.41 लाख से संजू कश्यप के घर से जय भगवान के घर तक 4.90 लाख में तालाब की चारदीवारी का निर्माण कराया जायेगा.

इस काम के लिए दो माह का समय निर्धारित किया गया था. बापोली खंड के ताजपुर गांव में 13.56 लाख से शिमला गुजरान नवाब रोड वाया महल सिंह फौजी के घर तक सड़क निर्माण होगा. इस काम के लिए तीन महीने का समय निर्धारित किया गया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit