दुष्यंत चौटाला: किसान बदलें अपना अड़ियल व्यवहार, तभी होगा समाधान

नई दिल्ली । इन दिनों किसान आंदोलन के दौरान हरियाणा में राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है. हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दिल्ली में 3 दिनों से डेरा डाल रखा है. दुष्यंत चौटाला लगातार किसान संगठनों के प्रतिनिधियों और केंद्रीय मंत्रियों से भेंट कर रहे हैं. उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से सोमवार को भेंट की. वे इससे पहले रेल मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से भी भेंट कर चुके हैं.

Dushyant Choutala

उपमुख्यमंत्री कर रहे हैं केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रेस मीडिया में बताया कि वह लगातार केंद्रीय कृषि मंत्री और केंद्रीय गृहमंत्री से वार्तालाप कर रहे हैं. मुझे पूरी आशा है कि कुछ दिनों में ही किसान संगठनों के प्रतिनिधियों और सरकार के बीच सातवीं बैठक में चर्चा हो सकती है. काफी केंद्रीय मंत्री व्यक्तिगत रूप से किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से भेंट कर रहे हैं. आशा है कि जल्द ही किसानों की सभी मांगों पर आम सहमति बन जाएगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

किसान बदलें अपना अड़ियल व्यवहार

जब दुष्यंत चौटाला से यह प्रश्न किया गया कि इसका समाधान कब तक निकलेगा तो उन्होंने जवाब दिया, “समाधान तो चर्चा करने से ही निकलेगा. इस तरह अड़े रहने से तो कोई समाधान नहीं निकलेगा. केंद्र सरकार भी छोटे-मोटे मसलों पर झुकने के लिए तैयार हैं. इसलिए किसान संगठनों को भी किसानों का फायदा देखते हुए अपनी तरफ से एक कदम पीछे लेना चाहिए ताकि किसानों का फायदा हो, उनका नुकसान ना हो”.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

किसान अपनी जिद छोड़ें तभी समस्या का समाधान होगा

लगातार हो रही चर्चाओं के बाद भी समाधान न निकलने पर जब प्रश्न किया गया तो दुष्यंत चौटाला ने कहा, “टसल और हनक से कभी भी बातें नहीं मनवाई जा सकती. कोई भी बात आपस में चर्चा करने से ही मनवाई जा सकती है. आरंभ में मेरे पास जो इनपुट आए थे उनके अनुसार किसान इन कानूनों में संशोधन करना चाहते थे. किसानों की मांग है कि MSP लिखित में आनी चाहिए. केंद्र सरकार भी इस बात को मानने के लिए तैयार हो गई है. किसान आंदोलन को चलते हुए 18 दिन हो गए हैं. कौन जानता है कि यह आंदोलन कब तक चलेगा. इसलिए शांतिपूर्वक चर्चा की जाए तभी किसानों का भला होगा”.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

विपक्ष कर रहा दुष्यंत चौटाला पर हमला

अब विपक्षी दल भी दुष्यंत चौटाला को निशाने पर ले रहे हैं. वैसे भी दुष्यंत चौटाला पहले ही साफ कर चुके हैं कि अगर किसानों को MSP नहीं मिली और किसानों को नुकसान हुआ तो वे स्वयं ही अपनी कुर्सी को छोड़ देंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit