चंडीगढ़ | कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के हरियाणा में स्वागत और प्रवेश को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान और सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने जानकारी दी है. यात्रा के प्रवेश बिंदु हरियाणा-राजस्थान सीमा से हरियाणा-दिल्ली सीमा तक हरियाणा के क्षेत्र में इस यात्रा का अंतिम पड़ाव होगा.
21 दिसंबर को करेगी यात्रा प्रवेश
दीपेंद्र हुड्डा ने बताया कि 21 दिसंबर को भारत जोड़ो यात्रा फिरोजपुर झिरका से हरियाणा में प्रवेश करेगी और आकेड़ा गांव में रुकेगी. अगले दिन 22 दिसंबर को सोहना के लाखुवास में पड़ाव और सोहना (गुरुग्राम) में एक बड़ी जनसभा होगी. 23 दिसंबर को फरीदाबाद के बड़खल चौक पर विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में इस यात्रा को मिल रहे अपार जनसमर्थन ने सत्ताधारी बीजेपी की रातों की नींद उड़ा दी है.
प्रदेश भर के लोगों में उत्साह
उन्होंने बताया कि इस यात्रा को लेकर प्रदेश भर में काफी उत्साह है. राहुल गांधी के नेतृत्व में सभी भारत यात्रियों का हरियाणा आगमन पर भव्य स्वागत किया जाएगा. इस संबंध में आगामी 7 तारीख को चंडीगढ़ में होने वाली एक अहम बैठक में भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जाएगा. पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा में इस यात्रा को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.
नेताओं ने लिया तैयारियों का जायजा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान, भारत जोड़ो यात्रा के हरियाणा प्रभारी विधायक राव दान सिंह, विधायक मामन खान, विधायक मोहम्मद इलियास ने शुक्रवार को निरिक्षण किया था. 21 दिसंबर को राजस्थान से हरियाणा में प्रवेश करने के लिए फिरोजपुर झिरका से अंतिम पड़ाव सोहना और फरीदाबाद तक यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया. विश्राम स्थलों, प्रस्तावित जनसभा स्थलों की तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी ली.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!