रोहतक | हरियाणा रोड़वेज विभाग यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा करने के उद्देश्य से लगातार नए प्रयोग कर रहा है. इसी कड़ी में अब रोहतक डिपो ने रोहतक बस स्टैंड से वैष्णो देवी कटरा तक स्पेशल बस सेवा का संचालन कर यात्रियों को बड़ी सौगात दी है. इसके अलावा अब रोहतक से चंडीगढ़ जाने वाली बसें नेशनल हाईवे 152-D से होकर गुजरेगी जिससे यात्रियों का चंडीगढ़ तक का सफर कम समय में तय हो सकेगा.
800 रुपए होगा किराया
रोहतक डिपो के एक अधिकारी ने बताया कि वैष्णो देवी कटरा तक स्पेशल बस सेवा का संचालन शुरू करने का फैसला लिया गया है. 9 दिसंबर से इस बस सेवा की शुरुआत हो रही है और इसमें एक तरफ का किराया 800 रुपए होगा. यह बस रोहतक से दोपहर साढ़े 3 बजे कटरा के लिए रवाना होगी.
वहीं, कटरा से रोहतक के लिए शाम साढ़े 4 बजे रवाना होगी. उन्होंने बताया कि डिपो द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा का ख्याल रखते हुए यह स्पेशल बस सेवा शुरू की गई है ताकि यात्री सीधे रोहतक से बस में सवार होकर माता वैष्णोदेवी मंदिर पहुंच सकें.
152-D से चंडीगढ़ का सफर
रोहतक डिपो के एक अधिकारी ने आगे बताया कि 6 दिसंबर से रोहतक बस स्टैंड से चंडीगढ़ जाने वाली बसें 152-D से होकर गुजरेगी. इस बस सेवा के शुरू होने से यात्री कम समय में चंडीगढ़ का सफर तय कर सकेंगे. यह बस रोहतक से सुबह 5 बजकर 5 मिनट तथा 7 बजकर 10 मिनट पर चंड़ीगढ के लिए रवाना होगी.
वापसी में चंडीगढ़ से यह रहेगा समय
वहीं, वापसी में चंडीगढ़ से बस दोपहर 3:20 बजे एवं शाम साढ़े पांच बजे रोहतक के लिए रवाना होगी. रोहतक से बस लाखनमाजरा होते हुए किला जफरगढ़ से नेशनल हाईवे 152-D पर प्रवेश करेगी. इस रूट पर यात्री किराया 280 रुपए प्रति सवारी रहेगा. उन्होंने बताया कि इस रूट से कम समय में चंडीगढ़ की दूरी तय हो सकेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!